google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा सिंह को नोटिस, अखिलेश ने ट्वीट कर सरकार को घेरा


लखनऊ, 22 फरवरी 2023 : 'यूपी में का बा' गाने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर को कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात उनके दिल्ली स्थित घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी तो इसके जवाब में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कविता ट्वीट कर यूपी सरकार पर तंज कसा।

सपा प्रमुख ने नेहा की कविता ट्वीट कर यूपी सरकर को घेरा

यूपी में का बा

यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा

यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा

यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा

यूपी में कारोबार का बंटाधार बा

यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा

यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा

यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा

यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा

बता दें कि कानपुर देहात के मड़ौली गांव में मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक व यूटूब चैनल से यूपी में का बा समेत कई गाने पोस्ट कर सरकार पर तंज कसा था। सीओ अकबरपुर प्रभात कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्वीट व मौखिक शिकायतें मिली थीं कि नेहा के गानों से समाज में भेदभाव व वैमनस्यता फैल रही है। जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस की एक टीम ने दिल्‍ली जाकर नेहा को नोटिस थमाया था।


Comentarios


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0