google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

नेताजी पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अभिषेक बच्चन, अनिल अंबानी रहे मौजूद


इटावा, 11 अक्टूबर 2022 : सपा संरक्षक एवं पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादवके अंतिम संस्कारपर सबकी आंखोंमें आंसुओं कासैलाब उमड़ता रहा।पैतृक ग्राम सैफईमें आवास सेमंगलवार की सुबहपार्थिव शरीर मेलाग्राउंड पर लायागया, जहां लोगोंने अंतिम दर्शनकरके श्रद्धा सुमनअर्पित किए।

दोपहर बाद करीबतीन बजे पार्थिवशरीर को अंत्येष्टिस्थल पर लायागया और अखिलेशने मुखाग्नि दीतो मौजूद लोगोंने नम आंखोंसे नेताजी कोअंतिम विदाई दी।जब तक सूरजचांद रहेगा नेताजीका नाम रहेगाके नारे गूंजतेरहे। यहां परअभिषेक बच्चन, जया बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, यूपी के डिप्टीसीएम बृजेश पाठकएवं केशव प्रसादमौर्य, केंद्रीय मंत्री साध्वीनिरंजन ज्योति समेत प्रमुखदलों के नेतामौजूद रहे।

तेलुगु देशम पार्टीके अध्यक्ष औरआंध्र प्रदेश केपूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भीसैफई पहुंचकर पूर्वमुख्यमंत्री के अंतिमदर्शन किए औरश्रद्धासुमन अर्पित किए। यहांपहुंचे आजम खांने भी मुलायमसिंह के अंतिमदर्शन किए हैं।मेनका गांधी, वरुणगांधी, शफीकुर्र रहमान, तेजस्वीयादव और जयंतचौधरी ने भीपहुंचकर श्रद्धसुमन अर्पित किएहैं।

महोत्सव पंडाल केमचं पर रखेनेताजी के पार्थिवशरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करनेके लिए लोगकतारबद्ध् होकर पहुंचरहे हैं। दीवारोंसे लेकर छतोंतक से लोगअंतिम दर्शन करतेरहे।

भारी भीड़के बीच रथसैफई पंडाल पहुंचाऔर यहां परमंच पर पार्थिवशरीर को रखागया है। मंचपर एक-एककरके लोग आकरनेताजी के दर्शनकरके आगे बढ़तेजा रहे हैं।पूर्व मुख्यमंत्री बेटेअखिलेश यादव, सपा केराष्ट्रीय महासचिव भाई प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्रयादव मौजूद हैं।यहां पर बड़ीसंख्या में नेताओंके अलावा जनताकी कतार लगीहै।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव केपार्थिव शरीर कोउनके आवास सेप्रात: 10 बजे सैफईमहोत्सव पंडाल में लेजाया जाएगा। इसकेलिए रथ तैयारकिया गया है।उस रथ परही उन्हें लेजाया जाएगा। सैफईमहोत्सव के मंचपर आम लोगउनके अंतिम दर्शनकर सकेंगे। दोपहरतीन बजे ब्लाकपरिसर के पासउनका अंतिम संस्कारहोगा।

बारिश को देखतेहुए वाटरप्रूफ पंडालभी बनाए गएहैं, जहां रातसे ही लोगोंका आना जारीहै। पार्किंग काइंतजाम जिला प्रशासनद्वारा सैफई केबाहर किया गयाहै। सैफई ग्राउंडके पास हीपारिवारिक भूमि परदोपहर करीब तीनबजे अंतिम संस्कारहोगा। अपना दलएस की राष्ट्रीयअध्यक्ष अनुप्रिया पटेल नेउनके आवास परपहुंचकर श्रद्धांजलि दी। देररात मुलायम केनिकट सहयोगी आजमखान भी अपनेपुत्र अब्दुल्ला खानके साथ श्रद्धांजलिदेने पहुंचे थे।

गुरुग्राम के मेदांताअस्पताल से पार्थिवशरीर एंबुलेंस मेंलेकर पूर्व सांसदधर्मेंद्र यादव साथमें आए थे।वह जैसे हीआवास पर पहुंचेतो एंबुलेंस सेउतरते ही रोपड़े थे। दिनभर आंसुओं कोसैलाब के समेटेघरवाले रात भररोते रहे। बहूडिंपल यादव भीपरिवार की महिलाओंके बीच फूटफूटकर रोती रहीं।

सैफई कोठीमें प्रो. रामगोपालहों या फिरशिवपाल सभी कीआंखें नम थीं।रात से हीअंतिम दर्शन करनेआने वाले लोगोंकी भीड़ जुटनेलगी थी। गांवके लोग भीप्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव नेहाथ जोड़कर ढांढ़सबंधाते रहे। सभी रातभर मुलायम सिंहयादव के पार्थिवशरीर के पासही बैठे रहे।लोग एक-एककरके नेताजी केअंतिम दर्शन करनेको आते रहे।देर रात आजमखान व उनकेबेटे अब्दुल्ला आजमभी पहुंचे। मुलायमसिंह यादव कीबहन कमला देवीभी रोती हुईनजर आयीं।

4 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0