लखनऊ, 17 जनवरी 2022 : विधान परिषद में शिक्षक व स्नातक कोटे की पांच सीटों के लिए अब 63 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं। सोमवार को नाम वापसी के दिन पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इन पांचों सीटों के लिए 30 जनवरी को सुबह आठ बजे से चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। दो फरवरी को वोटों की गिनती होगी।
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा के अरुण पाठक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से भाजपा के डा. जय पाल सिंह व्यस्त का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है। इनके साथ ही इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र से शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी व कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दल समूह के एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है।
इन पांच सीटों के लिए ही चुनाव हो रहे हैं। सोमवार को नाम वापसी के तहत इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जंग बहादुर सिंह पटेल व शमीमा बानो ने नास वापस ले लिया। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से डा. विपिन बिहारी शुक्ल, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट से मनोज सक्सेना व कानपुर खंड शिक्षक सीट से डा. दिवाकर मिश्र ने नाम वापस लिया है।
अब सबसे अधिक 24 प्रत्याशी गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक सीट से बचे हैं। कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक व इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट से 10-10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे कम नौ प्रत्याशी कानपुर खंड शिक्षक सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
コメント