google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अब कानपुर के डिप्टी जेलर करेंगे मुख्तार की विशेष निगरानी, पीएसी का भी रहेगा कड़ा पहरा


बांदा, 3 सितंबर 2022 : पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी के मंडल कारागार में बंद होने से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। विशेष निगरानी के लिए अलग-अलग जेलों के डिप्टी जेलर व वार्डन लगाए जा रहे हैं।

इस बार अब कानपुर नगर के डिप्टी जेलर तैनात किए गए हैं। कड़ी सुरक्षा के लिहाज से जेल के अंदर व बाहर पीएसी भी पहरा दे रही है। कारागार में हर जगह सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय हैं।

माफिया मुख्तार को पंजाब की रूपनगर जेल से छह अप्रैल वर्ष 2021 को यहां मंडल कारागार में भेजा गया था। मुख्तार के आने के बाद से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। पिछले माह अगस्त में नोएडा जेल के डिप्टी जेलर उमेश बाबू को यहां विशेष निगरानी में तैनात किया गया था, जिन्हें अब वापस भेज दिया गया है।

उनकी जगह अब कानपुर जिला जेल के राजेश को तैनात किया गया है। उन्होंने शनिवार शाम मंडल कारागार में ज्वाइन किया है। इसी तरह हर माह दूसरे रेंज के वार्डन भी बदले जाते हैं। इस समय मेरठ रेंज के अलग-अलग आठ जेलों के वार्डन पहरे पर नियुक्त किए गए हैं।

माफिया की बैरक व उसके आसपास खासकर गैर जनपदों के वार्डन व डिप्टी जेलर को सुरक्षा में तैनात किया जाता किया जाता है, ताकि निगरानी के मामले में कोई घालमेल की स्थिति न बने।

मंडल कारागार के अन्य वार्डन व डिप्टी जेलर गैर जनपदों के डिप्टी जेलर व वार्डनों का सहयोग करते हैं। आठ बाडीवार्न कैमरे, 44 सीसीटीवी कैमरे भी जेल में चारों ओर सक्रिय हैं। कारागार के अदंर डेढ़ सेक्शन पीएसी व बाहर पीएसी के 20 जवान हर जगह तैनात रहते हैं।

जेल में बंद हैं क्षमता से दो गुने बंदी : वर्ष 1980 में बनी मंडल कारागार की क्षमता कुल 567 बंदियों को रखने की है, जबकि वर्तमान जेल में करीब 1100 बंदी हैं जिसमें 50 महिला बंदी शामिल हैं। इस तरह यहां क्षमता से दो गुने बंदी हैं।

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी लेते हैं जायजा : माफिया के जेल में बंद होने से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाते हैं। डीएम अनुराग पटेल व एसपी अभिनंदन ने चार दिन पहले ही मंडल कारागार का निरीक्षण किया था। तब बंदियों की तलाशी भी कराई गई थी।

सुरक्षा की खुद निगरानी करता हूं। ड्यूटी में लगे वार्डन व डिप्टी जेलरों को उनके दायित्वों के बारे में बताया जाता है। सभी सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के समय किसी तरह की लापरवाही न करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।- वीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रभारी जेल अधीक्षक

1 view0 comments

Comments


bottom of page