ज्ञानवापी की तर्ज पर न्यायालय ने मांगी ईदगाह की अमीन रिपोर्ट, 20 को अगली सुनवाई

वाराणसी, 24 दिसंबर 2022 : श्रीकृष्णजन्मस्थान मामले में हिंदूसेना के वादपर सिविल जजसीनियर डिवीजन (तृतीय) न्यायालयने अमीन सर्वेका आदेश दियाहै। अगली सुनवाईके लिए 20 जनवरीकी तिथि तयकी है। ऐसाही आदेश पूर्वमें वाराणसी केज्ञानवापी परिसर के लिएदिया गया था।
अब तकदायर हो चुकेहैं 13 वाद
8 दिसंबर को हिंदूसेना के राष्ट्रीयअध्यक्ष दिल्ली निवासी विष्णुगुप्ता और उपाध्यक्षसुरजीत सिंह नेसिविल जज सीनियरडिवीजन ("तृतीय), सोनिका वर्माके न्यायालय मेंवाद दायर करश्री कृष्ण जन्मस्थानपरिसर से शाहीमस्जिद ईदगाह हटाने कीमांग की थी।इस मामले मेंआठ दिसंबर कोही न्यायालय नेअमीन रिपोर्ट मंगानेके आदेश करदिए। वादी केअधिवक्ता ने बतायाकि न्यायालय नेअगली सुनवाई केलिए 20 दिसंबर की तिथिनियत की है।श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले मेंअब तक 13 वाददायर हो चुकेहैं। इनमें दोवाद पूर्व मेंन्यायालय ने खारिजकिए थे।
12 जनवरी को होगीएक मामले मेंसुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामलेमें जिला जजके न्यायालय उपस्थितन होने केकारण नहीं होसकी सुनवाई। अबइस मामले में 12 जनवरी की तिथितय। अधिवक्ता महेंद्रप्रताप सिंह कीअपील पर सुनवाईहोनी थी। महेंद्रप्रताप ने श्रीकृष्णजन्मस्थान परिसर से शाहीमस्जिद ईदगाह हटाने कीमांग की थी।इस पर सिविलजज सीनियर डिवीजनके न्यायालय नेपहले पोषणीयता केबिंदु पर सुनवाईके निर्णय दियाथा। इसके विरुद्धवादी ने जिलाजज के न्यायालयमें अपील दायरकी थी।