लखनऊ, 11 अक्टूबर 2023 : आशियाना सेक्टर आई में रहने वाले राकेश कुमार शास्त्री ने मंगलवार रात स्वीगी एप से वेज चिली पनीर आर्डर किया। डिलीवरी ब्वाय ने उनके यहां चिकन चिली पहुंचा दिया। घर के अंजान लोगों ने उसे खा लिया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। राकेश कुमार शास्त्री ने आशियाना थाने में चंदर नगर के चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट और स्वीगी के डिलीवरी ब्वाय इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
राकेश कुमार के मुताबिक, उन्होंने स्वीगी एप पर रात 8:57 बजे आर्डर किया। इसके बाद डिलीवरी ब्वाय इमरान चंदर नगर के चाइनीज फ्यूजन रेस्टोरेंट से आर्डर लेकर घर पहुंचा। परिवार के लोगों ने पैंकिंग खोली और खाना शुरू किया। टेस्ट के कारण कुछ आशंका हुई तो देखा गया वह चिली पनीर न होकर चिली चिकन था। खाने के बाद परिवारीजन की हालत बिगड़ गई। उल्टियां शुरू हो गईं। उन्हें अस्पताल में दिखाया गया।
रेस्टोरेंट और डिलीवरी ब्वाय के खिला केस दर्ज
राकेश के मुताबिक, वह और उनका परिवार शुद्ध शाकाहारी है। इसके बाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर रेस्टोरेंट और डिलीवरी ब्वाय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Yorumlar