google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

दंगा कराकर विपक्षी दलों ने बढ़ाई दूरी, झिझक छोड़ भाजपा से जुड़ें मुसलमान-केशव

chandrapratapsingh

लखनऊ, 18 अक्टूबर 2022 : सबका साथ, सबकाविकास, सबका विश्वासके नारे कोपरवान चढ़ाने कीकोशिश में जुटीभाजपा की नजरपसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों परहै। वह उन्हेंयह समझाने मेंजुटी है किविपक्षी दलों नेसिर्फ वोट लेकरअब तक ठगाऔर भाजपा बिनाभेदभाव उनका विकासकर रही है।

पसमांदा मुसलमान एककदम भाजपा कीओर बढ़ाएं

राजधानी में स्थितविश्वेश्वरैया सभागार में अखिलभारतीय पसमांदा मुस्लिम मंचद्वारा आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मानसमारोह में इसकीझलक देखने कोमिली। कार्यक्रम मेंबतौर मुख्य अतिथिमौजूद उप मुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्यने कहा किमुसलमान अब झिझकछोड़ भाजपा सेजुड़ें। अभी कुछबूथों पर चोरीछिपे वोट दियाहै, अब आगेखुलकर भाजपा कोवोट दें। उपमुख्यमंत्री ने कहाकि पसमांदा मुसलमानएक कदम भाजपाकी ओर बढ़ाएंगेतो वह दसकदम उनकी ओरबढ़ाएंगी।

डिप्‍टीसीएम केशव मौर्यने सपा, बसपाऔर कांग्रेस परबोला हमला

विपक्षी दलों कोआड़े हाथ लेतेहुए उन्होंने कहाकि कांग्रेस, सपाव बसपा आदिविपक्षी दलों नेमुसलमानों को जहरीलबोल बोलकर वदंगा कराकर भाजपासे दूर किया।पिछले साढ़े पांचसाल से कोईदंगा नहीं हुआऔर आगे भीनहीं होगा। उन्होंनेपसमांदा मुसलमानों को सावधानकिया कि इसकार्यक्रम में जुटीभारी भीड़ कोदेखकर विपक्षी दलआपको धिक्कारने आपकेघर आएंगे। आपडरियेगा नहीं। उनसे सवालपूछिएगा कि जबआपकी सरकार थीतब गैस सिलेंडरमुफ्त क्यों नहींदिया, शौचालय वघर क्यों नहींदिया और आयुष्मानकार्ड देकर पांचलाख रुपये तकके मुफ्त इलाजकी सुविधा क्योंनहीं दी। वहभाग जाएंगे।

पसमांदा मुसलमान नेभाजपा को दियावोट तो करोटालेकर भीख मांगेगाविपक्ष

डिप्‍टीसीएम ने कहाकि जिस दिनपसमांदा मुसलमान भाजपा कोअपना पूरा वोटदेने लगा तोविपक्षी दल कटोरालेकर भीख मांगनेकी स्थिति मेंहोंगे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यककल्याण राज्यमंत्री दानिश आजादअंसारी ने कहाकि मुसलमानों कोअगर तरक्की करनीहै तो उन्हेंमोदी के साथकदम से कदमबढ़ाकर आगे चलनाहोगा। औद्योगिक विकासराज्यमंत्री जसवंत सैनी नेकहा कि भाजपासरकार मुसलमानों कोशिक्षित बनाने व उन्हेंरोजगार देने काकार्य कर रहीहै।

कार्यक्रम में अल्पसंख्यकआयोग के अध्यक्षअशफाक सैफी, मदरसाबोर्ड के चेयरमैनइफ्तिखार अहमद जावेदभी मौजूद रहे।अखिल भारतीय पसमांदामुस्लिम मंच केराष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिकने कहा कियूपी में कुलसाढ़े पांच करोड़मुसलमानों में 80 प्रतिशत संख्यापसमांदा मुसलमानों की है।इन्हें और राजनीतिकभागीदारी मिलनी चाहिए। कार्यक्रममें पसमांदा समाजके 101 जनप्रतिनिधियों को सम्मानितकिया गया। इसमेंमंत्री, विधायक, जिला पंचायतसदस्य व ब्लाकप्रमुख आदि शामिलहैं।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0