अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
- chandrapratapsingh
- Mar 1, 2023
- 1 min read

पीलीभीत, 28 फरवरी 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर उप्र लखनऊ (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) विभाग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक अर्धदिवसीय कार्यशाला का आयोजन गोमती सभागार में किया गया।
अर्धदिवसीय कार्यशाला में रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिक डॉ. जय मिश्रा द्वारा रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन्स सेन्टर में एनआरआईएस परियोजना में रिमोट सेन्सिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग करके जनपदवार तैयार किये गये डिजिटल डाटाबेस का प्रस्तुतीकरण किया गया एवं उक्त के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उक्त के अतिरिक्त परियोजना वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेन्सिंग, जीआईएस एवं जीपीएस तकनीकी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई और यह बताया गया कि इस तकनीक का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है एवं भुवन पोर्टल पर भी जाकर इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त के अतिरिक्त लिडार तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गयी। नेशनल सेंटर ऑफ जियोइन्फारमेटिक्स (एनसीओजी) वेब पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों के डाटाबेस के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, डीएफओ सामाजिक वनिकी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, जिला गन्ना अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Kommentarer