google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पिछली सरकारें अराजकता का प्रतीक, प्रदेश को दंगे में झोंका: योगी


लखनऊ, 7 जनवरी 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभाचुनाव की तारीखघोषित होने कीआहट के बीचमें सीएम योगीआदित्यनाथ ने गोरखपुरके रामनगरी अयोध्यामें छात्र-छात्राओंको स्मार्टफोन तथाटैबलेट प्रदान किया। इसदौरान उन्होंने सभाको संबोधित करबच्चों का हौसलाबढ़ाया और विपक्षीदलों पर हमलाबोला।

मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेअयोध्या के डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालयमें छात्र-छात्राओंको टैबलेट एवंस्मार्टफोन वितरित किया। उन्होंनेकहा कि कोरोनासंक्रमण महामारी में ऑनलाइनपढाई के साथऑनलाइन एग्जामिनेशन व प्रतियोगीपरीक्षाओं की तैयारीके लिए हमआप सभी लोगोंको स्मार्टफोन औरटैबलेट उपलब्ध करवा रहेहैं। हमारी सरकारने इसके लिएयोजना तैयार की।हमारा मानना हैकि बहुत सारेगरीब बच्चों केमां-बाप टैबलेटऔर स्मार्टफोन काखर्चा उठाने मेंसंकट होगा। इसीकारण हम छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोनऔर टैबलेट उपलब्धकरा रहे हैं।सरकार इसके साथडिजिटल एक्सेस के तहतटैबलेट-स्मार्टफोन के चलानेके खर्च कोउन बच्चों कोउपलब्ध कराएगी। न केवलपढ़ाई के लिएबल्कि ऑनलाइन प्रतियोगीपरीक्षा की तैयारीके लिए भीइस टैबलेट काइस्तेमाल किया जाएगा।हमने प्रदेश से 10,000 छात्र-छात्रोओं को चुनाहै जो किसीभी प्रतियोगी परीक्षाकी तैयारी कररहे हों उनकोनिशुल्क कोचिंग की सुविधाउपलब्ध करवा रहेहैं।

सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि युवाओंके तकनीक रूपसे दक्ष बनानेके लिए आजयह कार्यक्रम यहांपर विशेष रूपसे आपके लिएआयोजित हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहाकि मैं तोबेहद विश्वास केसाथ कह सकताहूं कि कुछही समय केबाद उत्तर प्रदेशका युवा पूरेदेश में अपनीएक अलग पहचानदिखाएगा। देश केअंदर सिर्फ उत्तरप्रदेश का युवाछा जाएगा। सीएमयोगी आदित्यनाथ नेकहा कि युवाओंके तकनीक रूपसे दक्ष बनानेके लिए आजयह कार्यक्रम यहांपर विशेष रूपसे आपके लिएआयोजित हुआ है।मुख्यमंत्री ने कहाकि मैं तोबेहद विश्वास केसाथ कह सकताहूं कि कुछही समय केबाद उत्तर प्रदेशका युवा पूरेदेश में अपनीएक अलग पहचानदिखाएगा। देश केअंदर सिर्फ उत्तरप्रदेश का युवाछा जाएगा। तकनीकीरूप से दक्षस्मार्ट युवा समाजऔर देश कोप्रगति के पथपर ले जाएंगेआगे। सीएम नेसपा पर साधानिशाना। जिनके शासन मेंरामनाम लेने परएफआईआर होती थीअब वे भीराम राम कररहे। सीएम नेसपा मुखिया अखिलेशपर कसा तंज।कहा, उन्हें सपनेमें कोसते होंगेभगवान कृष्ण। सीएमने कहा पहलेकी सरकार कापहला निर्णय आतंकियोंपर एफआईआर वापसीका होता था।अब किसानों कीकर्जमाफी का होताहै। गरीब कोआवास और रसोईगैस कनेक्शन काहोता है। सीएमने कहा यूपीयुवाओं का प्रदेशहै।

14 views0 comments

Comments


bottom of page