google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

राहुल की यात्रा में लगे पोस्टरों में सोनिया-प्रियंका का कद हुआ छोटा, दोनों के फोटो गायब


नई दिल्‍ली, 24 दिसंबर 2022 : तीन हजार किलोमीटरकी दूरी तयकरने के बादराहुल गांधी कीभारत जोड़ो यात्राशनिवार सुबहर नई दिल्‍ली कीसीमा प्रवेश करगई। सड़कों परइस यात्रा कोलेकर कांग्रेस संगठनमें एक नयाउत्‍साह औरजनून दिखा। राजधानीकी प्रमुख सड़केराहुल गांधी केबैनर, पोस्‍टरऔर कटआउट सेपटे पड़े हैं।

इन पोस्‍टरों एवंबैनरों में भांति-भांति के नारेभी लिखे हैं, लेकिन शायद हीकिसी की नजरइस ओर गईहो कि यहांलगे कई पोस्‍टरों मेंसोनिया गांधी और प्रियंकागांधी की तस्‍वीर नदारदहै। हालांकि, कुछपोस्‍टरों मेंराहुल गांधी कीमां सोनिया गांधीऔर बहन प्रियंकागांधी वाड्रा कीतस्‍वीर लगीहै, लेकिन यहइतनी छोटी हैकि इसको दूरसे इनको पहचानपाना बेहद मुश्किलहै। ऐसे मेंसवाल उठता हैकि क्‍यापोस्‍टर औरबैनर की यहयोजना कांग्रेस पार्टीकी सोची-समझीरणनीति का हिस्‍सा हैया कांग्रेस कार्यकताओंसे एक बड़ीचूक हुई है।

कांग्रेस पार्टी मेंएक नए अध्‍याय कीशुरुआत

ऐसे मेंसवाल उठता हैकि राजधानी दिल्‍ली केप्रमुख मार्गों पर लगेराहुल गांधी केपोस्‍टर बैनरक्‍या यहसंकेत दे रहेहैं कि कांग्रेसपार्टी में एकनए अध्‍यायकी शुरुआत है।क्‍या कांग्रेसमें राहुल युगकी शुरुआत होचुकी है। इसयात्रा में शामिलहरियाणा के राहुलचौधरी की नजरभी इन पोस्‍टरों एवंबैनरों की ओरनहीं गई। राहुलचौधरी महज एकपार्टी के कार्यकर्ता।वह कोई पदाधिकारीनहीं है।

उन्‍होंनेकांग्रेस में किसीबदलाव से अपनीअनिभिज्ञता जाहिर की। उन्‍होंने कहा किहम तो कांग्रेसके सेवक हैं।चलते-चलते तुलसीदासकी एक चौपाईजरूर कह गएकि कोई नृपहोईं हमही काहानी। इस यात्रामें शामिल मीनाक्षीभी इस बातसे अनिभिज्ञ हैं।यात्रा में शामिलसेवा दल केएक सदस्‍यने कहा किइन पोस्‍टरोंएवं बैनरों मेंसोनिया गांधी और प्रियंकागांधी का कदनिश्चित रूप सेकाफी छोटा है।उनकी नजर इसपोस्‍टर औरबैनर पर नहींगई थी। उन्‍होंने कहा किकई पोस्‍टरोंएवं बैनरों मेंतो सोनिया औरप्र‍ियंका कीफोटो नदारद रही।

कांग्रेस के दिग्‍गज नेताभी पोस्‍टरोंसे गायब

इतना हीनहीं इन पोस्‍टरों एवंबैनरों में कांग्रेसके किसी दिग्‍गज नेतानेताओं की भीतस्‍वीर नहींहै। रैली मेंआए अशोक अवानाने कहा कियह पोस्‍टरऔर बैनर स्‍थानीय लोगों नेतैयार किया है।यह कांग्रेस संगठनद्वारा नहीं तैयारकिया गया है।इसलिए स्‍थानीयस्‍तर परइन नेताओं नेअपनी मर्जी सेइसे तैयार कियाहै। इन पोस्‍टरों एवंबैनरों से संगठनको कोई मतलबनहीं है।

इसलिए यह बहुतमहत्‍पूर्ण नहींहै। हालांकि, उन्‍होंने यह मानाकि पोस्‍टरपर सोनिया गांधीऔर प्र‍ियंकागांधी की तस्‍वीर होनीचाहिए थी। उनकीफोटो को बहुतछोटा किया गयाहै। उन्‍होंनकहा कि कांग्रेसके प्रमुख नेताओंको भी इसमेजगह मिलनी चाहिएथी।

दीवार में लगेपोस्‍टर मेंउलटे लगे राहुलगांधी

नई दिल्‍ली केआईटीओ स्थित एकसरकारी दफ्तर में लगेइस पोस्‍टरमें राहुल गांधीको उलटा चस्‍पा कियागया है। दिवारमें लगा यहपोस्‍टर लोगोंको बरबस अपनीओर खींच रहाथा। गुजर रहेमुसाफ‍िरों कीनिगाह इस ओरअनायास जा रहीथी। कुछ लोगइस पर सियासीतंज भी कसनेनजर आए।

5 views0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0