google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पीएम मोदी 28 को वर्चुअली करेंगे लता मंगेश्कर चौक का उद्घाटन, तैयारियां पूरी


अयोध्या, 24 सितंबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी लतामंगेशकर चौक काउद्घाटन 28 सितंबर को वर्चुअलीकरेंगे। स्वर कोकिलालता मंगेशकर कीस्मृति में बनाएजा रहे लतामंगेशकर चौक केउद्घाटन के कार्यक्रममें लता मंगेशकरके परिजनों कोआमंत्रित किया गयाहै। बहन ऊषामंगेशकर और भाईआदित्यनाथ को निमंत्रणभेजा गया है।

अयोध्या विकास प्राधिकरणके सचिव सत्येंद्रसिंह और लतामंगेशकर पर पुस्तकलिखने वाले साहित्यकारयतींद्र मिश्रा ने लताके परिजनों कोआमंत्रित किया है।लता मंगेशकर केजन्मोत्सव के मौकेपर लता मंगेशकरचौक का उद्घाटन 28 सितंबर को होगा।इस दौरान मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ अयोध्यामें तो प्रधानमंत्रीवर्चुअल तौर सेजुड़ेंगे और लतामंगेशकर चौक काउद्घाटन करेंगे। लता मंगेशकरचौक का उद्घाटनविभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनके साथ समारोहपूर्वक होगा। इसकी तैयारियांपूरी कर लीगईं हैं। लतामंगेशकर चौक केलोकार्पण के मौकेपर स्वर कोकिलासे संबंधित प्रदर्शनीएवं लघु फिल्मका भी प्रदर्शनहोगा।

लता मंगेशकरके निधन केबाद प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने अयोध्याके प्रमुख चौकका नाम लतामंगेशकर के नामपर किए जानेकी घोषणा कीथी। मुख्यमंत्री लगातारलता मंगेशकर चौकके निर्माण कीनिगरानी कर रहेथे और तेजीके साथ लतामंगेशकर चौक कानिर्माण किया गयाहै। राम नगरीकी ह्रदय स्थलीनयाघाट चौराहा 28 सितंबर सेलता मंगेशकर चौकके रूप मेंजाना जाएगा।

युद्ध स्तर परलता मंगेशकर चौकको सजाने संवारनेका काम कियाजा रहा है।स्टेच्यू आफ यूनिटीबनाने वाली कंपनीसुतार प्राइवेट लिमिटेडकंपनी ने कांसेसे निर्मित 14 टनवजनी वीणा लतामंगेशकर चौक केलिए निर्माण कीथी जो 40 फीटऊंची है। वीणाको चौक परलगा कर तैयारकर दिया गयाहै। 28 सितंबर को भव्यआयोजन के साथलता मंगेशकर केजन्मोत्सव के उपलक्ष्यमें लता मंगेशकरचौक का उद्घाटनमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकरेंगे। इस दौरानवर्चुअल तौर परदेश के प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी भीजुड़ेंगे।
0 views0 comments

Comments


bottom of page