google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP का सेवा पखवाड़ा, पार्टी बैठक में रुपरेखा तैयार


लखनऊ, 13 सितंबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केजन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपतिमहात्मा गांधी के जन्मदिनदो अक्टूबर तकभारतीय जनता पार्टीके सेवा पखवाड़ाका आयोजन करेगी।इस आयोजन कोलेकर भाजपा केप्रदेश मुख्यालय पर प्रदेशअध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरीके साथ अन्यदिग्गजों ने कार्यक्रमको अंतिम रूपभी दिया।

भाजपा के प्रदेशपदाधिकारियों की बैठकमंगलवार को पार्टीके प्रदेश अध्यक्षभूपेन्द्र सिंह कीअध्यक्षता में राज्यमुख्यालय पर संपन्नहुई। इस बैठकमें पार्टी राष्ट्रीयउपाध्यक्ष व प्रदेशप्रभारी राधा मोहनसिंह व प्रदेशमहामंत्री संगठन धर्मपाल सिंहकी मौजूदगी मेंप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केजन्मदिवस 17 सितम्बर से दोअक्टूबर तक चलनेवाले सेवा पखवाड़ाके अन्तर्गत होनेवाले कार्यक्रमों कीयोजना रचना परचर्चा हुई। इसकेसाथ ही आगामीनगर निकाय केचुनावों और विधानपरिषद के शिक्षकव स्नातक क्षेत्रके चुनावों कोलेकर भी बैठकमें चर्चा हुई।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह व प्रदेशमहामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंहने आज पार्टीके महिला, युवा, किसान, अनुसूचित जाति जनजातिव अल्पसंख्यक मोर्चाके प्रदेश पदाधिकारियोंके साथ बैठककर पीएम मोदीके जन्मदिन सेवापखवाड़ा के अंतर्गतहोने वाले कार्यक्रमोंव अभियानों परचर्चा की।

बूथ स्तरपर कार्यकर्ताओं काअथक परिश्रम

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह ने कहाकि पार्टी कोप्रदेश में लगातारमिल रही सफलताका कारण पदाधिकारियोंसे लेकर बूथस्तर तक केकार्यकर्ताओं का अथकपरिश्रम हैं। उन्होंनेकहा कि प्रदेशमें राजनैतिक औरसंगठनात्मक दृष्टि से जोबेहतर परिणाम दिएहै उसमें कार्यकर्ताओंकि भूमिका अहमरही है। प्रदेशअध्यक्ष ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्वमें केन्द्र सरकारसेवा सुशासन औरगरीब कल्याण केप्रति संकल्पित होकरकार्य कर रहीहै।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरूहो रहे सेवापखवाड़ा के अभियानोंव कार्यक्रमों कोप्रभावी ढंग सेसम्पन्न कराने पर जोरदेते हुए कहाकि हमारा प्रयासहोना चाहिए किपार्टी सेवा पखवाड़ाके अन्तर्गत तयकार्यक्रमों व अभियानोंमें पार्टी कार्यकर्ताओंके साथ-साथसमाज के विभिन्नवर्ग के लोगोंकी भी सक्रियसहभागिता रहे।

निकाय चुनावों मेंलगातार बेहतरीन प्रदर्शन

प्रदेश भाजपा अध्यक्षने कहा किपार्टी हमेशा से निकायके चुनावों मेंबेहतरीन प्रर्दशन करती रहीहै। उन्होंने कहाकि आगामी निकायचुनाव को ध्यानमें रखते हुएपार्टी की तयकी जा रहीयोजना के अनुसारकार्य करते हुएनिकायों के चुनावमें भी ऐतिहासिकसफलता हासिल करनीहै। उन्होंने विधानपरिषद के शिक्षकस्नातक चुनावों को लेकरभी बैठक मेंचर्चा करते हुएकहा कि इनचुनावों को लेकरभी हमें विजयके संकल्प केसाथ कार्य करनाहै।

पार्टी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष व प्रदेशप्रभारी राधा मोहनसिंह ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरूहो रहें सेवापखवाड़ा के अन्तर्गतहोने वाले सेवाकार्यो के माध्यमसे हम जन-जन तकपहुंचे है। उन्होंनेकहा कि पूरेप्रदेश में बूथस्तर तक पार्टीकार्यकर्ता सेवा पखवाड़ाके अंतर्गत होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमोंव अभियानों केमाध्यम से जनसरोकारसे जुडें।

17 से रक्तदानतथा स्वास्थ्य परीक्षण

पार्टी के प्रदेशमहामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंहने बैठक मेंकार्यक्रमों व अभियानोंको लेकर चर्चाकी। उन्होंने प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी केजन्मदिवस 17 सितम्बर से शुरूहो रहें सेवापखवाड़ा के अन्तर्गतहोने वाले कार्यक्रमोंकी रूपरेखा बतातेहुए कहा कि 17 सितम्बर को युवामोर्चा सभी प्रशासनिकजिलों में रक्तदानशिविर लगाकर रक्तदानकराएगा। 18 को जिलास्तर पर स्वास्थ्यपरीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्यमेले का आयोजनकिया जाएगा। 19 कोप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केव्यक्तित्व पर प्रदर्शनीसभी जगह लगायीजाएगी।

मण्डल व वार्डस्तर पर स्वच्छताअभियान

सेवा पखवाड़ाके अंतर्गत 20 सितम्बरको भाजपा कार्यकर्तामण्डल व वार्डस्तर पर स्वच्छताअभियान चलाएगें। 21 सितंबर कोभी स्वच्छता अभियानचलाते हुए प्रदेशमें सभी निर्माणाधीनअमृतसरोवरों पर स्वच्छताअभियान चलाते हुए श्रमदान करना है। 22 सितम्बर को मण्डलव ग्राम स्तरतक जल हीजीवन के मंत्रके साथ लोगोंतक पहुंचना हैऔर जल संरक्षणको लेकर लोगोंको जागरूक करनेका अभियान चलायाजाएगा। जबकि 23 सितम्बर कोवोकल फॉर लोकलकार्यक्रम का आयोजनकरना है। 24 सितम्बरको सभी प्रशासनिकजिलों में कृतिमअंग उपकरणों केवितरण के लिएकैम्प लगाये जाएगें।

25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती

धर्मपाल सिंह नेबताया कि इसीदौरान 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्तीको प्रदेश केसभी बूथों परमनाया जाएगी। बूथस्तर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी कोपुष्पाजंलि अर्पित कर उनकेव्यक्तित्वव कृतित्व पर चर्चाकी जाएगी औरसामूहिक रूप सेमन की बातसुनने का कार्यक्रमहोगा। 26 सितम्बर को 'एकभारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देतेहुए जिला स्तरपर 'विविधता मेंएकता' कार्यक्रम काआयोजन किया जाएगा।जबकि 27 सितम्बर को बूथस्तर पर लाभार्थियोंसे सम्पर्क काकार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवी सम्मेलन

सेवा पखवाड़ाके अंतर्गत प्रदेशके सभी प्रशासिनकजिलों में 28 सितम्बरको प्रबुद्धजन/बुद्धिजीवीसम्मेलन आयोजित किये जाएगें। 29 सितम्बर को कोविडटीकाकरण केन्द्रों पर पार्टीकार्यकर्ता स्टाल लगाएगें। 30 सितम्बरको टीवी मुक्तराष्ट्र के संकल्पके साथ मंडलव वार्ड स्तररोगी के भोजन, पोषण के संदर्भमें सेवा कार्यकरना है। एकअक्टूबर को पूरेप्रदेश में बूथस्तर पर कमसे कम 5 वृक्षलगाने का कार्यक्रमहै। गांधी जयन्तीदो अक्टूबर कोखादी की खरीदएवं जागरूकता अभियानचलाकर सभी कार्यकर्तास्वदेशी,खादी, स्वाबलम्बन, सादगीएवं स्वच्छता केबारे में जागरूकताअभियान चलाएगें।

आगामी निकाय चुनावको लेकर चर्चा

बैठक मेंआगामी निकाय चुनावोंको लेकर भीचर्चा हुई। इसमेंतय किया गयाकि पार्टी कीयोजनानुसार आगामी नगर निकायके चुनावों कोलेकर मतदाता सूची, परसीमन आदि कोलेकर सजग रहतेहुए प्रदेश मेंनगर निकाय केचुनाव में ऐतिहासिकसफलता के संकल्पके साथ चुनावकी तैयारियों मेंजुटना है। आगामीशिक्षक व स्नातकक्षेत्र के विधानपरिषद चुनाव कोलेकर भी बैठकमें चर्चा हुई। पार्टीके सहप्रभारी सत्याकुमारव सुनील ओझाने कहा किपार्टी के तयकार्यक्रमों व अभियानोंके प्रभावी क्रियान्वनके लिए हमेंयोजनापूर्वक कार्य करना होगा।

2 views0 comments

Comments


bottom of page