google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पीएम मोदी ने मोरबी में घटनास्थल का किया दौरा, पीड़ितों को हर संभव मदद देने के निर्देश


मोरबी, 1 नवंबर 2022: गुजरात के मोरबीमें रविवार कोहुए केबल सस्पेंशनब्रिज हादसे मेंअब तक 135 लोगोंकी मौत होचुकी है। मंगलवारको प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी घटनास्थल कादौरा करने पहुंचे।इस दौरान उनकेसाथ राज्य केमुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भीमौजूद थे। हादसेके बाद सेराहत एवं बचावकार्य लगातार जारीहै, 100 से ज्यादाघायल लोगों काइलाज अभी भीजारी है। प्रधानमंत्रीने मोरबी सिविलअस्पताल में भर्तीघायलों से मिलउनका हाल चालजाना। साथ हीपीएम ने हादसेको लेकर वरिष्ठअधिकारियों के साथएक उच्च स्तरीयबैठक की।

पीएम नेजाना घायलों काहाल

गुजरात के मोरबीमें रविवार कोहुए केबल ब्रिजहादसे में अबतक 135 लोगों की मौतहो चुकी है।वहीं, 100 से ज्यादाघायल लोगों काइलाज मोरबी केसिविल अस्पताल मेंअभी भी जारीहै। प्रधानमंत्री नेअस्पताल पहुंच निजी तौरपर घायलों सेउनका हाल जाना।

राहत एवंबचाव कर्मियों सेमिले पीएम

पीएम मोदीने मंगलावर कोगुजरात के मोरबीका दौरा किया।इस दौरान उन्होंनेहादसे में घायललोगों का इलाजजानने केसाथ, राहत एवंबचाव कार्य मेंअहम भूमिका निभानेवाले लोगों सेभी मुलाकात की।प्रधानमंत्री ने सभीके साहस कीप्रशंसा की।

पीड़ितों के परिजनोंसे मिले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी, मोरबी मेंहुए केबल ब्रिजहादसे में जानगंवाने वाले लोगोंके परिजनों सेमुलाकात की। हादसेमें अब तक 135 से ज्यादा लोगों कीमौत हो चुकीहै। वहीं, 100 सेज्यादा घायल लोगोंका सिविल अस्पतालमें इलाज जारीहै। पीएम मोदीने अस्पताल पहुंचघायलों से उनकाहाल चाल भीजाना है।

वरिष्ठ अधिकारियों केसाथ की उच्चस्तरीय बैठक

प्रधानमंत्री ने मोरबीमें केबल ब्रिजहादसे को लेकरवरिष्ठ अधिकारियों के साथएक उच्च स्तरीयबैठक की। इसदौरान उन्होंने निर्देशदिए कि अधिकारियोंको प्रभावित परिवारोंके संपर्क मेंरहना चाहिए औरयह सुनिश्चित करनाचाहिए कि इसदुखद घड़ी मेंउन्हें हर संभवमदद मिले।

20 views0 comments

Comentarios


bottom of page