देश एनडीए को 400 सीटें जीतवा के ही रहेगा
तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा- पीएम
आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बंपर सीटें जीतने का दावा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं। उन्होंने कहा, "अब की बार..., इसपर भाजपा सांसदों ने एक सुर में कहा 400 पार।" प्रधानमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि खरगे जी भी यही कह रहे हैं।
देश एनडीए को 400 सीटें जीतवा के ही रहेगा
पीएम ने अपने अभिभाषण में कहा, "मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता, लेकिन मैं देख रहा हूं देश का मिजाज़ एनडीए को 400 सीटें जीतवा कर ही रहेगा। इसी दौरान पीएम ने बिना देर किए कहा, लेकिन देश भारतीय जनता पार्टी को 370 सीट अलग से देगा। भाजपा को 370 सीट और एनडीए 400 पार।"
तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा- पीएम
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से और राम मंदिर के उद्घाटन के समय भी कहा था हम देश को एक हजार सालों तक समृद्ध और सिद्धी के शिखर पर देखना चाहते हैं। तीसरा कार्यकाल एक हजार सालों के लिए मजबूत नीव रखने का कार्यकाल होगा।"
आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे- मोदी
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आपलोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।
पीएम बोले- तीसरा कार्यकाल भी अब महज सौ-सवा सौ दिन दूर
सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे गए। दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी गई। तीसरा कार्यकाल भी अब महज सौ-सवा सौ दिन दूर है। हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से कहा था, मैंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी कहा था कि मैं देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।
जब भी कांग्रेस सत्ता में आई, महंगाई साथ लाईः पीएम
महंगाई पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आई है, महंगाई ही साथ लाई है। हमारी सरकार ने महंगाई को नियंत्रण में रखा है। वैश्विक स्तर पर दो-दो युद्ध और सौ साल में आई सबसे बड़ी महामारी के बावजूद हमारी सरकार ने महंगाई को बहुत हद तक नियंत्रण में रखा है।
पीएम बोले- कांग्रेस ने विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरिम बजट के बाद लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि विपक्ष ने विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, ''मैं लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने के विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। जिस तरह से आप कई दशकों तक यहां (सरकार में) बैठे रहे, उसी तरह आपने वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प लिया। जनता निश्चित रूप से आपको अपना आशीर्वाद देगी।" प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है और देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।
नौ दिन चले, ढाई कोस, कांग्रेस को परिभाषित करती है यह कहावत: पीएम मोदी
पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, "नौ दिन चले, ढाई कोस...ये कहावत पूरी तरह कांग्रेस को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।" पीएम ने कहा कि आज देश में जिस रफ्तार के साथ काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती। हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए इसमें से 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बने। अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हुआ होता तो इतना काम होने में 100 साल लगते, 100 पीढ़ियां बीत जातीं।
10 वर्ष में 40 हजार किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ
लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्ष में 40 हजार किलोमीटर रेलने ट्रैक का विद्युतीकरण हुआ है। अगर कांग्रेस की रफ्तार से देश चलता तो इस काम को करने में 80 साल लग जाते। पीएम ने कहा, "हमने 17 करोड़ से अधिक गैस कनेक्शन दिए हैं, अगर कांग्रेस की रफ्तार से चलते तो इस काम को करने में और 60 साल लग जाते हैं। तीन पीढ़ियां धुएं में खाना बनाने-बनाते गुजर जाती।" पीएम ने कहा कि 2014 में जब अंतरिम बजट पेश किया गया था, तब वित्त मंत्री ने कहा था कि जीडीपी के मामले में भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और यह गर्व की बात थी। उन्होंने आगे कहा था कि भारत अगले तीन दशकों में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। इसका मतलब है कि उन्हें उम्मीद थी कि भारत 2044 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह उनकी दृष्टि थी। हम इतना समय नहीं लगने देंगे। मेरे अगले कार्यकाल में ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
Comentários