google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

PM ने धनतेरस पर गरीबों को दिया नए आवास का तोहफा, 4.5 लाख लोग हुए लाभान्वित


नई दिल्ली, 22 अक्टूबर 2022 : प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी नेशनिवार को मध्यप्रदेशमें प्रधानमंत्री आवासयोजना के तहतनिर्मित 4.5 लाख सेअधिक लाभार्थियों केघरों का उद्घाटनकिया और उनकोगृह प्रवेश कराया।उन्होंने इस दौरानकहा कि इनसभी घरों मेंबिजली, पानी काकनेक्शन, शौचालय और गैसकनेक्शन जैसी सभीसुविधाएं मौजूद हैं औरयह लाभार्थियों कोउनके सपनों कोपूरा करने कीताकत देगा।

गरीब भीकर रहा हैधनतेरस पर गृहप्रवेश

उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्रीआवास योजना देशमें सामाजिक-आर्थिकबदलाव लाने काप्रमुख माध्यम बन गईहै। एक समयथा, जब धनतेरसके मौके परसिर्फ वही लोगगाड़ी और घरजैसी बड़ी औरमहंगी संपत्ति खरीदतेथे जिनके पाससंसाधन और पैसेहोते थे। लेकिनआज के दिनदेश का गरीबभी घनतेरस केदिन गृह प्रवेशकर रहा है।

सरकार गरीबों केप्रति समर्पित

उन्होंने कहा, 'यहहमारी सरकार कासौभाग्य है किपिछले 8 सालों के दौरान 'प्रधानमंत्री आवास योजना' के अंतर्गत लगभग 3.5 करोड़ परिवारों का उनकेघर का सबसेबड़ा सपना पूराकिया है। हमारीसरकार गरीबों केप्रति समर्पित हैं।सरकार गरीब कीइच्छा, उसके मनऔर जरूरतों कोसबसे ज्यादा समझतीहै और उनकेप्रति लगातार कामकर रही है।

30 लाख घरबनकर तैयार

पीएम मोदीने बताया किप्रधानमंत्री आवास योजनाके तहत अबतक लगभग 30 लाखघर बनाए जाचुके हैं औरकरीब 9 से 10 लाख घरोंको बनाने काकाम चल रहाहै। उन्होंने कहाकि इसके माध्यमसे देश केकोने-कोने मेंरोजगार के अवसरभी मिल रहेहैं।

गरीबों को पक्कीछत देने केलिए सरकार कररही है काम

उन्होंने कहा किदेश के नागरिकोंको पक्के घर, गैस, बिजली, पानी, मुफ्त इलाज तकआसानी से पहुंचके लिए हमदिन रात एककर के मेहनतकर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, 'हमारी सरकार देश केहर गरीब कोअपनी पक्की छतदेने के लिएदिन-रात कामकर रही है।

35 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0