
नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2022 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 11 दिसंबर को गोवा का दौरा करने वाले हैं। अपनी यात्रा के दौरान, वह मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी रविवार को गोवा में विश्व आयुर्वेद महासम्मेलन के दौरान देश को तीन नेशनल आयुष इंस्टीट्यूट का तोहफा देने जा रहे हैं। गोवा में स्थापित किए जा रहे अखिल भरतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के सैटेलाइट परिसर के साथ आयुष मंत्रालय के दो और राष्ट्रीय आयुष संस्थानों- गाजियाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ यूनानी मेडिसिन (एनआईयूएम) और दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथी (एनआईएच) का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक साथ उद्घाटन करेंगे।
Comments