google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

Punjab National Bank का मुनाफा बीते साल की तुलना में 228.8 फीसदी बढ़कर 8245 करोड़ रुपये पहुंचा



लखनऊ, 9 मई, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। बैंक को 31 मार्च को समाप्त हुयी चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष आधार पर 159.8 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 1159 करोड़ रुपये था जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में बढ़कर 3010 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 223 करोड़ रुपये था। बैंक के निदेशक मंडल ने 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की अनुशंसा की है जो जरुरी स्वीकृतियों के बाद जारी किया जाएगा। वित्त वर्ष 2024 में पीएनबी ने 8245 करोड़ रुपये की सालाना शुद्ध आया अर्जित की है जो पिछले वर्ष के 2507 करोड़ रुपये की तुलना में 228.8 फीसदी अधिक है।


गुरुवार को नई दिल्ली में बैंक के वित्तीय परिणाम का एलान करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अतुल कुमार गोयल ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में बचत खाते में जमाराशियां वर्ष दर वर्ष आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 480298 करोड़ रुपये हो गयी जबकि तिमाही आधार पर चालू खाता जमा मार्च 2024 में 3565 करोड़ रुपये बढ़कर कुल 72201 करोड़ रुपये हो गया है। मार्च 2024 में बैंक का कुल रिटेल क्रेडिट 12.6 फीसदी बढ़कर 222574 करोड़ रुपये हो गया।


वित्त वर्ष 2024 में पीएनबी का आवास ऋण 14.5 फीसदी बढ़कर 93694 करोड़ रुपये, वाहन ऋण 25.6 फीसदी बढ़कर 20692 करोड़ रुपये और वैयक्ति ऋण 14.4 फीसदी बढ़कर 20766 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का कृषि ऋण वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 158188 करोड़ रुपये हो गया तो एमएसएमई अग्रिम वर्ष दर वर्ष आधार पर 7 फीसदी बढ़कर 139288 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का सकल एनपीए वित्त वर्ष 2024 में 20985 करोड़ रुपये घटकर 56343 करोड़ रुपये रह गया है। वित्त वर्ष 2023 में यह 77328 करोड़ रुपये था। शुद्ध एनपीए भी मार्च 2023 के 15786 करोड़ रुपये की तुलना में गिरकर मार्च 2024 में 6799 करोड़ रुपये हो गया है।

31 views0 comments

Comments


bottom of page