google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

गोमतीनगर में सहारनपुर पुलिस ने जब्त की पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की संपत्ति


लखनऊ, 21 जून 2023 : बसपा सरकार में एमएलसी रहे हाजी इकबाल की करोड़ों की संपत्ति सहारनपुर पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर ली। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विशाल खंड में आरोपित ने आलिशान कोठी बनवाया था। हाजी इकबाल लंबे समय से फरार है, जिसपर एक लाख का इनाम भी घोषित है।

सोमवार शाम को सहारनपुर के बेहट थाने से एक टीम लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के मुताबिक मंगलवार को सहारनपुर पुलिस गोमतीनगर पहुंची थी। स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम की उपस्थिति में करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया।

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल गैंगस्टर समेत कई मुकदमों में फरार है। सहारनपुर की बेहट और मिर्जापुर थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित की करीब 506 करोड़ की संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। हालांकि बाद में जिलाधिकारी सहारनपुर ने इस संपत्ति के जब्तीकरण के आदेश जारी कर दिए थे।

बेहट इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार पांडेय के मुताबिक दो दिन पहले बेहट क्षेत्र में स्थित हाजी इकबाल की 498 बीघा जमीन जब्त की गई थी। इसके बाद टीम मंगलवार को गोमतीनगर स्थित आरोपित की कोठी पर पहुंची। सहारनपुर पुलिस की पांच टीमें आरोपित की तलाश कर रही हैं। हालांकि आरोपित का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page