google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

पुलिस स्मृति दिवस पर CM योगी की बड़ी घोषणा, पुलिसकर्मियों को अब 500 मोटर बाइक भत्ता


लखनऊ, 21 अक्टूबर 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृतिदिवस पर शुक्रवारको मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने लखनऊमें पुलिस लाइंसग्राउंड में आयोजितकार्यक्रम में शहीदपुलिसकर्मियों को नमनकिया। पुलिस स्मृतिकापर पुष्पांजलि केबाद उन्होंने उत्तरप्रदेश पुलिस को देशका सर्वोत्तम बलबताते हुए उनकेलिए कुछ घोषणाएंभी कीं। इसअवसर पर पुलिसमहानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहानतथा प्रमुख सचिवगृह संजय प्रसादभी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने आज पुलिसस्मृति दिवस परपुलिस कर्मियों कामोटर साइकिल भत्ताबढ़ाने की घोषणाकी। सीएम योगीआदित्यनाथ ने कहाकि सभी पुलिसकर्मियोंको प्रति माहअब 500 रुपए मोटरसाइकिल भत्ता मिलेगा। पुलिसस्मृति दिवस परमुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियोंके 200 रुपये साइकिल भत्तेको बढ़ाकर 500 रुपयेमोटरसाइकिल भत्ता देने कीघोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बीते वर्षसात बलिदानी पुलिसकर्मियोंको नमन करनेके साथ उनकेस्वजन से भेंटकी। सीएम योगीआदित्यनाथ ने इनसभी को सम्मानितभी किया।

डीजीपी पांच लाखरुपया तक मेडिकलभत्ता देने केलिए अधिकृत

मुख्यमंत्री ने इसअवसर पर कहाकि सभी पुलिसकर्मियोंको को ई-पेंशन से जोडऩेका निर्णय लियागया है। इसकेसाथ ही इनसभी के मेडिकलभत्ते के लिएडीजीपी को अधिकृतकिया गया है।पुलिस महानिदेशक पांचलाख रुपया तकमेडिकल भत्ता देने केलिए अब अधिकृतहैं। अब पुलिसकर्मियोंके पांच लाखरुपये तक केमेडिकल भत्ते की स्वीकृतिका अधिकार डीजीपीको दिया गया।

अपराध तथा अपराधियोंके प्रति जीरोटॉलरेंस

पुलिस स्मृति दिवसमें मुख्यमंत्री नेकहा कि हमारीसरकार अपराध तथाअपराधियों के प्रतिजीरो टॉलरेंस कीनीति पर कामकर रही है।प्रदेश में शातिरअपराधियों पर कड़ाशिकंजा कसा गयाहै। इसमें पुलिसकर्मियोंकी बड़ी भूमिकारही है। उन्होंनेकहा कि हमभी उनकी काफीमांग को पूराकर रहे हैं।उत्तर प्रदेश पुलिसने अत्यंत कठिनपरिस्थितियों में भीप्रदेश में अपराधोंपर नियंत्रण करने, कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने, शांति-सौहार्द स्थापित करने, विशेषकर मातृशक्ति की सुरक्षामें अपनी सराहनीयभूमिका निभाई है।

शहीद सैनिकगणेश यादव कीशहादत को नमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने आज पुलिसस्मृति दिवस परने शहीद सैनिकगणेश यादव कीशहादत को नमनकरते हुए उनकेआश्रित को सैनिककल्याण एवं पुनर्वासविभाग में सेवायोजितकरने का निर्णयलिया है।

लखनऊ कीरिजर्व पुलिस लाइन्स मेंपुलिस स्मृति दिवसके अवसर परआयोजित पुलिस स्मृति दिवसपरेड समारोह मेंसीएम योगी आदित्यनाथने कहा किहमारे पास दुनियाके किसी भीराज्य का सबसेबड़ा पुलिस बलहै। उत्तर प्रदेशपुलिस का शहादतका गौरवशाली इतिहासहै। कर्तव्य पथपर अपनी जानकी कुर्बानी देनेवाले वीर जवानोंऔर अधिकारियों कोहम सब श्रद्धांजलिअर्पित करते हैं।संकट में फंसेलोग आज भीसबसे पहले किसीको याद करतेहैं तो वोनाम पुलिस है।

3 views0 comments

Commenti


bottom of page