google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

अब सुरंग के रास्ते संसद पहुंचेंगे प्रधानमंत्री – जानिए क्या है कारण!




सेंट्रल विस्टा। भूले तो नहीं नया संसद भवन, जो तैयार हो रहा है पूरे दमखम के साथ। सिर्फ ऐतिहासिक भवन ही नहीं ऐतिहासिक फैसलों का भी गवाह होगा ये परिसर।


देश की आम जनता को अब प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के संसद जाने और वहां से वापस आने वाले काफिले के कारण परेशानी नहीं होगी। नई बन रही संसद में ऐसी सुरंगें बनाई जा रही हैं जो अंडरग्राउंड यानी भूमिगत रास्तों से ही प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति के घर तक जाएंगी। इससे आम लोगों को रास्ते पर वीवीआईपी गतिविधियों की वजह से परेशानी नहीं होगी और संसद के बाहर ट्रैफिक की आवाजाही भी सामान्य रूप से जारी रह सकेगी।