लखनऊ, 30 सितंबर 2023 : शिया वक्फ बोर्ड अपनी जमीनों पर निजी स्कूल-कालेज खोलने जा रहा है। हर बड़े जिलों में वक्फ की जमीनें निजी संस्थाओं को लीज पर देकर वहां स्कूल-कालेज खोले जाएंगे। इसके लिए शिया वक्फ बोर्ड जल्द ही निजी संस्थाओं से प्रस्ताव मांगने जा रहा है। पहले चरण में लखनऊ की दो वक्फ जमीनों को निजी स्कूल-कालेज खोलने के लिए देने का निर्णय हुआ है।
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी के नेतृत्व में शुक्रवार को सातवीं बोर्ड बैठक हुई। इसमें बच्चों की शिक्षा के लिए वक्फ की जमीनों को निजी लोगों को देने का निर्णय लिया गया। इन्हें मौजूदा सर्किल रेट के हिसाब से लीज पर जमीनें दी जाएंगी। राजधानी लखनऊ से इसकी शुरुआत करते हुए आलमनगर में वक्फ सज्जादिया व तालकटोरा में वक्फ मीर खुदा बख्श की जमीन निजी लोगों को दी जाएगी।
यहां बनने वाले स्कूलों में वंचितों को मुफ्त व कम दरों पर शिक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि एमएसएमई से कर्ज पाने वाले लोगों के लिए भी वक्फ बोर्ड रियायती दरों पर व्यावसायिक व इंडस्ट्रियल प्लाट बोर्ड मुहैया कराएगा। बोर्ड बैठक में जौनपुर के वक्फ बिकानी बीबी में प्रबंधतंत्र को कुप्रबंधन के चलते कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया है।
जौनपुर की ही वक्फ मदरसा इमानिया नसीरिया की प्रबंध कमेटी का गठन किया गया। बिजनौर की दरगाह ए आलिया नजफ-ए-हिंद की कमेटी का समय एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि आम जनता को सहूलियत देने के लिए अब हर माह बोर्ड की बैठक करने का निर्णय भी लिया गया है।
Comments