लखनऊ, 06 नवम्बर 2022 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेरविवार को गोरखनाथमंदिर में आयोजित 'जनता दर्शन' मेंअधिकारियों को शिकायतोंका त्वरित समाधानकरने के निर्देशदिया। उन्होंनेकहा कि लोककल्याण के कार्योंको करने मेंकिसी भी प्रकारकी शिथिलता नबरती जाए। योगीने जरूरतमंदों कोराशन कार्ड उपलब्धकराने पर बलदिया। उन्होंनेकहा कि गंभीरबीमारियों से पीड़ितलोगों के इलाजकी फाइलों कोअधिकारी तुरंत आगे बढ़ाएं।सरकार जरूरतमंदों केइलाज के लिएधन की कमीआड़े नहीं आनेदेगी।
अल्पसंख्यक समुदायकी महिला नेमांगा रोजगार
मुख्यमंत्री जनता दर्शनमें करीब ढाईघंटे रहे औरस्वयं फरियादियोंके बीच जाकरउनकी समस्याओंको सुना। उन्होंनेआश्वासन दिया किउनकी सभी समस्याओंका समाधान कियाजाएगा। जनता दर्शनमें शिकायत करनेवालों में बड़ीसंख्या में महिलाएंथीं। इसमें अल्पसंख्यकसमुदाय की महिलाएंअधिक थीं। उन्होंनेअल्पसंख्यक समुदाय की एकमहिला को रोजगारका उचित अवसरप्रदान करने काआश्वासन भी दियाऔर साथ हीसंबंधित अधिकारियों को उसकाराशन कार्ड बनवानेका भी निर्देशदिया। उन्होंने अल्पसंख्यकसमुदाय की एकअन्य महिला कोचिकित्सा उपचार के लिएहर संभव वित्तीयसहायता का आश्वासनदेते हुए कहाकि पैसे कीकमी के कारणकोई भी चिकित्साउपचार बंद नहींहोगा। सरकार तुरंतअनुमान प्राप्त होने परजरूरतमंदों को धनमुहैया कराएगी।
भूमि विवादसे जुड़े मामलोंपर गंभीर हुएसीएम
सीएम नेअधिकारियों को भूमिविवादों का त्वरितऔर संतोषजनक समाधानसुनिश्चित करने केभी निर्देश दिए।उन्होंने कहा किसरकार या गरीबलोगों की संपत्तियोंपर कोई अतिक्रमणनहीं होना चाहिए।दोषी पाए जानेवालों से सख्तीसे निपटा जानाचाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येकशिकायतकर्ता को उनकीसमस्याओं का त्वरितएवं संतोषजनक निस्तारणकरने का आश्वासनदिया। मुख्यमंत्री नेअपने परिवार केसाथ जनता दर्शनमें आए बच्चोंसे बातचीत करतेहुए सभी कोमिठाई देने केसाथ ही आशीर्वादभी दिया। उन्होंनेबच्चों के माता-पिता सेयह भी कहाकि सरकार बच्चोंको स्कूल बैग, किताबें, उचित यूनिफॉर्म, जूते-चप्पल औरस्टेशनरी उपलब्ध कराकर उनकीगुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकतादे रही है।
Nice Blog Bor ,keep itu up 🙂 and keep working hard.
<a href="https://livedrawchina.org/">LIVE DRAW CHINA</a>