google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

PWD विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के औचक निरीक्षण में कई कर्मी मिले अनुपस्थित


लखनऊ, 1 नवंबर 2022: प्रदेश की सभीसड़कों को 15 नवंबर तकगड्ढा मुक्त करनेके मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ के निर्देशको समय सेपूरा करने केअभियान में लोकनिर्माण विभाग के मंत्रीजितिन प्रसाद नेकमर कर लीहै।

जितिन प्रसाद लगातारसड़कों को गड्ढामुक्त करने केकाम की समीक्षाकर रहे हैं।इसके साथ हीउन्होंने 30 नवंबर तक अपनेविभाग के सभीकर्मियों के अवकाशको भी रदकर दिया है।इसी क्रम मेंउन्होंने मंगलवार को लखनऊमें लोक निर्माणविभाग मुख्यालय काऔचक निरीक्षण किया।इस दौरान कईकर्मी गायब मिलेतो उनका पारासातवें आसमान पर था।कड़ी चेतावनी देकरउन्होंने सभी कर्मियोंको ईमानदारी सेकाम करने कीसीख दी।

लोक निर्माणविभाग के मंत्रीजितिन प्रसाद नेमंगलवार को लखनऊमें लोक निर्माणविभाग के मुख्यालयका औचक निरीक्षणकिया। उन्होंने अधिकारियोंएवं कर्मचारियों कीउपस्थित का भौतिकसत्यापन किया। इस दौरानकम लोगों केकार्यालय में पहुंचनेपर उन्होंने सभीको चेतावनी भीदी।

जितिन प्रसाद नेनिरीक्षण के अवसरपर कार्यालय मेंसाफ सफाई कीबेहतर ना होनेऔर कम उपस्थितिपर गहरी नाराजगीभी जताई। उन्होंनेबेहद सख्त लहजेमें कहा किसभी कर्मचारी समयसे कार्यालय मेंअपने कक्ष मेंउपस्थित रहकर अपनेदायित्वों का निर्वहनकरें।

मंत्री ने गहरीनाराजगी व्यक्त करते हुएप्रमुख अभियंता (विकास) एवंविभागाध्यक्ष संदीप कुमार कोनिर्देश दिया किआज से सभीकी कार्यालय मेंशत-प्रतिशत उपस्थितिसुनिश्चित कराएं। लोक निर्माणमंत्री ने निर्देशदिया की सभीकर्मचारी समय सेकार्यालय में उपस्थितरहकर अपने दायित्वोंका निर्वहन करें।कार्यालय में लेटलतीफीबर्दाश्त नहीं कीजाएगी। उन्होंने निर्देश दियाकी आगे किसीभी अधिकारी एवंकर्मचारी के अनुपस्थितपाए जाने परकड़ी से कड़ीविभागीय कार्रवाही की जाएगी।सभी का अवकाश 30 नवंबर तक रदहै।

स्वच्छता का विशेषध्यान देने केनिर्देश

लोक निर्माणमंत्री जितिन प्रसाद नेनिरीक्षण के दौरानकार्यालय परिसर में गंदगीपाए जाने परअप्रसन्नता जताई औरनिर्देश दिया किकार्यालय परिसर में स्वच्छताका विशेष ध्यानदें। कार्यालय कीनियमित साफ-सफाईकराया जाना सुनिश्चितकराएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियोंएवं कर्मचारियों कोनिर्देशित करते हुएकहा कि अपनेदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। उनकेनिरीक्षण के अवसरपर लोक निर्माणविभाग के प्रमुखअभियंता (विकास एवं विभागाध्यक्ष) संदीप कुमार सहितअन्य विभागीय अधिकारीगणउपस्थित थे।

सभी पुलोंकी जांच करें

मंत्री जितिन प्रसादने गुजरात केहादसे के बादलोक निर्माण विभागके अधिकारियों कोसभी पुलों कीजांच का निर्देशदिया है। उन्होंनेकहा कि किसीभी पुल मेंकमी नहीं मिलनीचाहिए। सभी पुलोंकी समय सेजांच करें। किसीभी पुल मेंकमी नहीं मिलनीचाहिए।

जितिन प्रसाद नेइसके साथ हीकहा कि हमारीकोशिश है कि 15 तक सड़कों केगड्ढों की भराईका काम पूराकरें। इस काममें लापरवाह अफसरोंपर कार्रवाई होगी।इसके साथ हीउन्होंने गड्ढों के भरेजाने के कामकी रिपोर्ट नदेने वाले अफसरोंसे जवाब मांगाहै।

1 view0 comments

Comments


bottom of page