अमेठी, 10 जून 2022 : 2014 से 2019 तक जब राहुल गांधी अमेठी के सांसद रहे उस वक्त संसदीय क्षेत्र में सोलर लाइट व इंडिया मार्का-टू हैंडपंप लगाने के लिए दो किस्तों में पांच करोड़ 41 लाख रुपये की राशि जारी की गई थी। अब कांग्रेस ने इस धनराशि के दुरुपयोग किए जाने की शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि कार्यदायी संस्था द्वारा सांसद विकास निधि में घपला किया जा रहा है। पार्टी ने डीएम व मुख्य विकास अधिकारी से धनराशि के उपभोग का हिसाब मांगा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने डीएम व सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि राहुल गांधी की सांसद विकास निधि (2014- 2019) से कार्यदायी संस्था पैक्सफेड को 1420 सोलर लाइट लगाने के लिए दो करोड़ 96 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
वहीं छह सौ इंडिया मार्का-टू हैंडपंप की स्थापना के लिए दो किस्तों में दो करोड़ 45 लाख रुपये के करीब धनराशि अवमुक्त की गई, लेकिन संस्था द्वारा कराए गए कार्य संतोषजनक नहीं है। पार्टी के सर्वे में पाया गया कि घटिया स्तर की सोलर लाइटें लगाई गई हैं। मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराए गए। वहीं, छह सौ हैंडपंप में भी अधिकतर पुराने हैंडपंपों की मरम्मत कर कागज में उन्हें नया दर्शाया गया है।
आठ से दस प्रतिशत को छोड़कर नए हैंडपंपों की स्थापना ही नहीं की गई। 120 की जगह 80 से 90 फीट ही बोरिंग की गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के अनुसार नल की स्थापना में प्रयुक्त सामग्री भी शासन की गाइडलाइन के अनुसार नहीं है। उसमें भी अनियमितता की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई व उपभोग का आंकड़ा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
Comments