google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

राजस्थान में स्टाम्प पेपर पर लड़कियों की नीलामी प्रकरण पर माया का कांग्रेस पर हमला


लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 : राजस्थान के भीलवाड़ामें स्टाम्प पेपरपर लड़कियों कीनीलामी के मामलेमें बहुजन समाजपार्टी की राष्ट्रीयअध्यक्ष मायावती के तेवरबेहद तल्ख हैं।चार बार उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्रीरहीं मायावती नेकहा है किइस प्रकरण सेकांग्रेस पार्टी की असलियतसामने आ गईहै।

बसपा मुखियामायावती ने कहाकि कांग्रेस तोलड़की को सभीअधिकार देने कीखातिर लड़की हूं, लड़ सकती हूंका स्लोगन चलारहा है, लेकिनइस चेहरे केपीछे दूसरा चेहराभी है। मायावतीने कहा किराजस्थान के कईपंचायतों में स्थितिबेहद खराब है।यहां पर लड़कियोंकी स्टाम्प पेपरपर कर्ज अदाएगीसम्बंधी खरीद-फरोख्त सामाजिकव सरकारी व्यवस्थाको शर्मसार करनेवाली घटना है।यह तो बेहदही दुखद है।उन्होंने कहा क्यालड़की हूं, लड़सकती हूं कादावा करने वालीकांग्रेस पार्टी तथा उनकीराज्य सरकार कालड़कियों के प्रतियही असली क्रूररूप है।

मायावती ने कहाकि विभिन्न आयोगोंका इस घटनाके सम्बंध मेंस्वत: संज्ञान लेकरकार्रवाई करना उचितहै। किन्तु यहइसका समुचित हलनहीं है। आयोज्ञोंको वहां कीकांग्रेसी सरकार को दोषियोंके विरुद्ध सख्तकार्रवाई करने केसाथ-साथ इसशर्मनाक घटना परसरकार से महिलासमाज व राज्यकी जनता सेभी तुरन्त माफीमांगवाने का भीप्रावधान करना चाहिए।

गौरतलब है राजस्थानसे भीलवाड़ा जिलेमें स्टाम्प पेपरपर लड़कियों कीनीलामी करने कामामला सामले आयाहै। इस बातकी खबरें आरही हैं किगांव में कईतरह के विवादसुलझाने के लिएलड़कियों को स्टाम्पपेपर पर वैश्यावृत्तिके लिए बेचाजाता है। राष्ट्रीयमहिला आयोग कीअध्यक्ष रेखा शर्माने इस घटनाक्रमकी जांच केलिए एक टीमभीलवाड़ा भेजी है।लोन के भुगतानके एवज मेंवहां लड़कियों कीस्टाम्प पेपर परनीलामी की गईहै। यहां सेबीते कई महीनेसे इस प्रकारकी सूचना मिलनेपर आयोग नेमामले का संज्ञानलिया। इस प्रकरणपर गहलौत सरकारने कोई कदमनहीं उठाया है।इसी कारण महिलाआयोग अब कार्रवाईकरेगा।

राष्ट्रीयमहिलाआयोगकीअध्यक्षरेखाशर्माराजस्थानकेप्रमुखसचिवऔरभीलवाड़ाकेएसपीसेएकनवंबरकोमुलाकातकरेंगी।इसमसलेकीजांचकेलिएआयोगनेदो-सदस्यीयटीमकागठनकियाहै।

0 views0 comments
bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0