google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

राजू श्रीवास्तव के नाम से होगा लखनऊ का एक चौराहा, महापौर संयुक्ता भाटिया ने की घोषणा


लखनऊ, 12 अक्टूबर 2022 : राजाजीपुरम स्थित ई ब्लॉकचौराहा अब राजूश्रीवास्तव चौराहा के नामसे जाना जाएगा।यह घोषणा महापौरसंयुक्‍ता भाटियाने हज़रतगंज केविशेश्वरिया हॉल मेंआयोजित विश्व विख्यात दिवगंतहास्य कलाकार राजूश्रीवास्तव की श्रद्धांजलिसभा में की।इस दौरान उन्‍होंने राजू श्रीवास्‍तव चित्रपर पुष्पार्चन करउनको श्रद्धा सुमनअर्पित किए। इसदौरान महापौर नेउनकी पत्नी शिखाश्रीवास्तव, पुत्री अंतरा श्रीवास्तवको गले लगाकरऔर पुत्र आयुष्मानश्रीवास्तव के सरपर हाथ फेरकर ढांढस बंधाया।कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएमब्रजेश पाठक नेभी राजू श्रीवास्‍तव केचित्र पर पुष्‍प अर्पितकर श्रद्धांजलि‍ दी।

महापौर ने कियायाद

इस मौकेपर महापौर नेकहा कि किसीको रुलाना तोआसान होता हैपरन्तु किसी कोहँसाना और किसीके चेहरे परमुस्कान बिखेरना बहुत हीपुण्य का कार्यहै। राजू इसनाते से महानकलाकार थे। महापौरने कहा किलखनऊ राजू श्रीवास्तवका दूसरा घरथा। राजाजीपुरम मेंउनका ससुराल है।यहां अक्सर कईमंचों पर उनसेभेंट हो जायाकरती थी। हमपरमपिता परमेश्वर से प्रार्थनाकरते हैं किदिवंगत आत्मा को अपनेचरणों में स्थानदे।उनकी असमय हुईमृत्यु असहनीय है उनकीकमी को कोईपूरा नहीं करसकता।

राजू श्रीवास्‍तव चौराहेकी घोषणा

महापौर ने आगेकहा कि लखनऊके उनके ससुरालराजाजीपुरम स्थित आवास केनिकट का ईब्लॉक चौराहे कानाम उनके नामसे राजू श्रीवास्तवचौराहा करने कीघोषणा करते हुएउनको श्रद्धांजली अर्पितकरती हूं ताकिलखनऊ वासियों केदिलों में राजूश्रीवास्तव हमेशा जिंदा रहें, उनकी याद हमसबके दिलों मेंसदैव बनी रहेगी।उन्होंनेईश्वर से प्रार्थनाकी कि उनकेपरिवार जनों कोइस असहनीय दुःखको सहन करनेकी शक्ति प्रदानकरें

2 views0 comments

コメント


bottom of page