google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

राम जन्मभूमि तक काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा गलियारा, सुगम होगा आवागमन

chandrapratapsingh

लखनऊ, 2 अगस्त 2022 : अयोध्या (Ayodhya) में काशी विश्वनाथ धाम कारिडोर की तर्ज पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर गलियारा (Shri Ram Janmabhoomi Temple Corridor) बनेगा। इसके तहत राममंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क चौड़ी कर उसका सुंदरीकरण किया जाएगा। अयोध्या में बनाये जा रहे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने और मुख्य सड़क से बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने अयोध्या में सहादतगंज-नयाघाट मेन स्पाईन रोड के निर्माण का निर्णय किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में सड़क निर्माण के लिए भूमि व भवन अधिग्रहण व्यय की 378.77 करोड़ रुपये की धनराशि सहित कुल 797.69 करोड़ रुपये के निर्माण लागत प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। योगी कैबिनेट के इस निर्णय की जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर कारिडोर बनेगा। मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग का निर्माण, मरम्मत व उसे चौड़ा करने का काम अयोध्या में मार्ग चौड़ीकरण व सुंदरीकरण योजना के अंतर्गत कराया जाएगा।

प्रस्तावित मार्ग की लंबाई 12.94 किलोमीटर होगी। निर्माण कार्य को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। इस मार्ग की परिकल्पना एक आधुनिक शहर की ट्रंक रोड के रूप में की गई है। सरकार ने यह भी तय किया है कि मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाने के बाद किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि मार्ग निर्माण के लिए जिन दुकानदारों, कब्जेदारों, भवन स्वामियों और किरायेदारों को हटाया जाएगा, उन्हें पुनस्र्थापित किया जाएगा। अयोध्या के विजन डाक्यूमेंट के अनुसार इस मार्ग को आधुनिक बनाने के लिए सड़क निर्माण के समय ही उसके नीचे सीवर, बिजली केबल, वाटर डक्ट, आदि की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि बार-बार सड़क की खोदाई नहीं करनी पड़ेगी। मार्ग का निर्माण पूरा होने पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा होगी। अयोध्या में पर्यटन का विकास होगा।

3 views0 comments

Comments


bottom of page