लखनऊ, 05 नवम्बर 2022 : चुनाव आयोग नेरामपुर की विधानसभासीट और मैनपुरीकी लोकसभा सीटपर उपचुनाव काऐलान कर दियाहै। चुनाव आयोगने प्रेस नोटजारी कर इसकीजानकारी दी। चुनावआयोग ने नोटिफिकेशनजारी करते हुएबताया कि 5 दिसंबरको उपचुनाव कीवोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्टआएगा।
सपा संरक्षकमुलायम सिंह यादवके निधन केबाद खाली हुईमैनपुरी लोकसभा सीट रिक्तहो गई थी।वहीं आजम खानकी सदस्यता रद्दहोने के बादरामपुर विधानसभा सीट रिक्तहो गई थी।दोनों सीटों परसपा के कद्दावरनेताओं ने भारीबहुमत से जीतदर्ज की थी।
भड़काऊ भाषण देनेके मामले मेंदोषी करार दिएगए सपा केवरिष्ठ नेता औररामपुर शहर सीटके विधायक मोहम्मदआजम खां कीविधानसभा की सदस्यता 28 अक्टूबर कोसमाप्त कर दीगई। इस मामलेमें गुरुवार 27 अक्टूबर कोरामपुर की एमपीएमएलए कोर्ट नेउन्हें 3 वर्ष कीसजा सुनाई थी।
Σχόλια