पीलीभीत, 3 फरवरी 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान प्रोबेशन अधिकारी, सदस्य/सचिव के पोर्टल पर लम्बित 38 प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की गयी। उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की जिला संचालन समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), क्षेत्राधिकारी सदर, डॅा राजेश परामर्शदाता, मुख्य चिकित्साधिकारी, अग्रणी बैंक अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी उपस्थित रहे। जिला संचालन समिति के दौरान 38 प्रकरणों में से 08 प्रकरण को एफआईआर, मेडिकल रिपोर्ट एवं चार्जशीट के आधार पर स्वीकृति प्रदान की गयी एवं 30 प्रकरण को एफआईआर मेडिकल रिपोर्ट एवं चार्जशीट में स्पष्ट आख्या न होने के कारण निरस्त करते हुये बैठक का समापन किया।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comentarios