google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक


पीलीभीत, 3 फरवरी 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। जल जीवन मिशन (फेज-2) की समीक्षा के दौरान जनपद की 280 ग्राम पंचायतों के 452 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 264 नग डीपीआर के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक कार्यवाही राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन लखनऊ को प्रेषित किया गया है, राज्य स्तर से स्वीकृति समिति द्वारा जनपद की 271 नग ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 255 नग डी0पी0आर0 को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।

समीक्षा के दौरान 255 नग डीपीआर के सापेक्ष वर्तमान में फर्म द्वारा 219 नग स्थल पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया, जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मिशन फेज-2 के अन्तर्गत 31 नग टयूववेल कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान 50 ग्राम पंचायत हेतु सोलर कार्यो की आपूर्ति करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 25 नग पेयजल योजनाओं सोलर प्लांट माह मार्च तक संचालित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा 133 नग शेष शिरोपरी जलाशय का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने व 04 नग पेयजल योजनाओं को शिरोपरि जलाशय के द्वारा जलापूर्ति से सम्बन्धित विचार विमर्श किया। मिशन फेज-3 के अन्तर्गत 374 ग्राम पंचायत के 714 राजस्व ग्रामों की पाइप पेयजल योजनाओं की 219 नग डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गई, शासन स्तर जनपद की 331 नग ग्राम पंचायतों की पाइप पेयजल योजनाओं की 186 नग की स्वीकृति प्रदान की, जिसमें से 58 नग स्थलों पर कार्य प्रारम्भ करा दिया।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन फेज-3 की समीक्षा के दौरान मार्च माह 2023 तक लक्षित 60 नग शेष टयूववेल का प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये तथा योजनाओं से पेयजल की आपूर्ति हेतु पम्पिंग प्लांट एवं सोलर प्लांट की व्यवस्था करान एवं लक्षित 93 नग शेष शिरोपरी जलाशय का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-रमेश कुमार

0 views0 comments

Yorumlar


bottom of page