पीलीभीत, 11 जनवरी 2023 : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह-2023(26 जनवरी 2023) की तैयारियों से सम्बन्धित बैठक गोमती सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीयगान एवं राष्ट्रीय संकल्प का पाठ, सम्पन्न किया जायेगा और साथ ही साथ सभी कार्यालयों में विचार गोष्ठी काव्य पाठ तथा राष्ट्रीय एकता, शान्ति एवं सद्भावना से युक्त विचार सभाओं का आयोजन किया जायेगा।
प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन में परेड/समारोह, पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी। प्रातः 10 बजे लोकतंत्र/गणतंत्र की मूल अवधारणाओं एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डाला जायेगा। प्रातः ओपिन बालिकाओं/बालकों की 1500 मीटर दौड़ एवं टेबल टेनिस, बैडमिन्ट, फुटबाल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला क्रीडा अधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा। विद्यालयों में मिशन शक्ति पर आधारित पेटिंग प्रतियोगिता के साथ साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबन्ध/भाषण/वाद विवाद प्रतियोगिताऐं जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में आयोजित की जायेगी तथ सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
जिला अस्पताल में फल वितरण, वृद्धाश्रम में व जिला कारागार में महिला एवं पुरूष बन्दियों को फल वितरण किया जायेगा। चित्रकला (पेटिंग) प्रतियोगिताओं का आयोजित किया जाये अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी को साफ सफाई व्यवस्था व चौराहों पर प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्टेट, उप जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीएफओ सामाजिक वानिकी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित समाजसेवी, पत्रकार बन्धु सहित गणमान्य व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-रमेश कुमार
Comments