google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

रन फार यूनिटी : सीएम योगी बोले- अब बन रहा सरदार पटेल के सपनों का भारत


लखनऊ, 31 अक्टूबर 2022 : आजाद भारत कोएकता के सूत्रमें बांधने वालेदेश के पहलेगृह मंत्री भारतरत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती पर देशउनको नमन कररहा है। नरेन्द्रमोदी सरकार उनकेजन्मदिन को राष्ट्रीयएकता दिवस केरूप में मनातीहै।

लौह पुरुषकी उपाधि पानेवाले सरदार वल्लभभाईपटेल की जयंतीपर लखनऊ मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने दो कार्यक्रममें अपनी मौजूदगीदर्ज कराई। मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ नेपहले अपने सरकारीआवास, पांच कालीदासमार्ग से रनफार यूनिटी कोरवाना किया। इसकेबाद लखनऊ केही जीपीओ पार्कमें सरदार वल्लभभाई पटेल कीप्रतिमा पर माल्यापर्णकर राष्ट्रीय एकतादिवस कार्यक्रम कोसंबोधित किया।

सदैव हीदेश की एकताके पक्ष मेंरहे सरदार पटेल

रन फारयूनिटी को रवानाकरने से पहलेसीएम योगी आदित्यनाथने कहा किआज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल कीजयंती को राष्ट्रीयएकता दिवस केरूप में मनारहा है। भारतकी एकता औरअखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत केशिल्पकार, महान स्वतंत्रतासेनानी एवं भारतरत्न लौह पुरुषसरदार वल्लभ भाईपटेल की जयंतीपर रन फारयूनिटी का भीआयोजन किया गयाहै। देश केस्वतंत्रता संग्राम में बड़ीभूमिका निभाने वाले सरदारपटेल सदैव हीदेश की एकताके पक्ष मेंरहे। देश कीछोटी रियासतों कोजोड़कर उन्होंने भारत कोआंतरिक रूप सेमजबूत करने काकाफी काम किया।

सरदार पटेल केयोगदान को बड़ाआयाम देने काप्रयास

मुख्यमंत्री ने कहाकि देश केपहले उप प्रधानमंत्रीतथा गृह मंत्रीसरकार वल्लभ भाईपटेल के योगदानको पीएम नरेन्द्रमोदी ने बड़ाआयाम देने काप्रयास किया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबसरकार पटेल केसपनों का भारततैयार कर रहेहैं। सरदार पटेलकी जयंती कोराष्ट्रीय एकता दिवसके रूप मेंमना रहा है।उन्होंने ही एकताका पाठ पढ़ायाथा।

सरकार पटेल ने 563 रियासतों का भारतमें विलय कराया

रन फारयूनिटी को रवानाकरने से पहलेसीएम योगी आदित्यनाथने सरदार पटेलको श्रद्धांजलि दी।उन्होंने कहा किसरकार पटेल ने 563 रियासतों का भारतमें विलय कराया।भारत इन्हीं कारणोंसे आंतरिक रूपमजबूत बना। आजभारत दुनिया कामार्गदर्शन कर रहाहै। मुख्यमंत्री नेकहा कि सरदारपटेल का देशतथा समाज कीप्रगति में अहमयोगदान है। अबसरदार पटेल केसपनों का भारतबन रहा है।

सरकार पटेल केयोगदान को विस्मृतकरने का भीप्रयास हुआ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बेहद स्पष्टशब्दों में कहाकि आजादी केबाद भले हीकुछ लोगों यासरकारों ने सरदारवल्लभ भाई पटेलको विस्मृत करनेका प्रयास कियाहो, लेकिन उनकायोगदान को देशके हर नागरिकको पता है।उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेदेश के पहलेगृह मंत्री रहेसरदार पटेल केयोगदान को अलगपहचान दे दीहै।

उन्होंने कहा किअपनी सूझ-बूझ, संगठन क्षमता औरमातृभूमि के प्रतिअगाध निष्ठा सेसरदार वल्लभ भाईपटेल ने भारतको एकता केसूत्र में बांधतेहुए लगातार देशतथा समाज कीतरक्की की चिंताकी थी। मुख्यमंत्रीने कहा किदेश के पहलेउप प्रधानमंत्री तथागृह मंत्री सरकारवल्लभ भाई पटेलके योगदान कोपीएम नरेन्द्र मोदीने बड़ा आयामदेने का प्रयासकिया है। प्रधानमंत्रीनरेन्द्र मोदी अबसरकार पटेल केसपनों का भारततैयार कर रहेहैं। सरदार पटेलकी जयंती कोराष्ट्रीय एकता दिवसके रूप मेंमना रहा है।उन्होंने ही एकताका पाठ पढ़ायाथा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने इसके बादजीपीओ पार्क मेंभारत रत्न सरदारवल्लभ भाई पटेलकी जयंती केअवसर पर उनकीप्रतिमा पर माल्यार्पणकिया। इसके बादराष्ट्रीय एकता दिवस-2022 के कार्यक्रम कोभी संबोधित किया।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0