google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सरकार ने होली-दीपावली पर मुफ्त गैस सिलिंडर देने का नहीं पूरा किया वादा-सपा


लखनऊ, 29 अक्टूबर 2022 : समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश की योगीआदित्यनाथ की अगुवाईवाली भारतीय जनतापार्टी सरकारपर होली औरदिवाली पर उज्ज्वलायोजना के लाभार्थियोंको मुफ्त गैससिलिंडर देने केअपने चुनावी वादेको पूरा नहींकरने के लिएनिशाना साधा है।वहीं, भाजपा नेसपा पर झूठबोलने का आरोपलगाया है।

भाजपा से बड़ाझूठा व धोखेबाजकोई नहीं

सपा नेअपने आधिकारिक ट्विटरहैंडल से रविवारको ट्वीट कियाकि झूठे वादेकरने में योगीसरकार नंबर वनहै। चुनाव केसमय उज्ज्वला योजनालाभार्थियों को होलीऔर दीपावली परएक-एक सिलिंडरमुफ्त देने कावादा करने वालीभाजपा सरकार नेमुफ्त में सिलिंडरनहीं दिया। साथही सपा नेआरोप लगाया किभाजपा से बड़ाझूठा और धोखेबाजकोई नहीं है।

सपा नेवीडियो जारी करलगाया आरोप

समाजवादी पार्टी नेअपने ट्विटर हैंडलपर कानपुर देहातसे एक वीडियोसाझा किया जिसमेंउज्ज्वला योजना के लाभार्थियोंको कथित तौरपर यह कहतेहुए सुना गयाकि उन्हें होलीऔर दिवाली केदौरान मुफ्त गैससिलिंडर नहीं मिलाऔर वह लोगघर में चूल्हेपर खाना पकारहे हैं।

वादा पूराकरने में नंबरवन यूपी सरकार

भाजपा के प्रदेशप्रवक्ता मनीष शुक्लाने सपा परपलटवार करते हुए 'पीटीआई-भाषा' से कहाकि योगी सरकारगांव-गरीब-किसानके लिए कामकर रही हैऔर समाज केअंतिम छोर परखड़े व्यक्ति तकविकास को पहुंचायागया है। उन्होंनेकहा कि जनतासे किए गएवादों को पूराकरने में उत्तरप्रदेश सरकार देश मेंनम्बर एक परहै।

अखिलेश यादव केआदर्श बने अरविंदकेजरीवाल

भाजपा के प्रदेशप्रवक्ता मनीष शुक्लाने सपा प्रमुखयादव पर तंजकसते हुए कहाकि लगता हैकि झूठ बोलनेके मामले मेंअखिलेश यादव केआदर्श अरविंद केजरीवालबन गए हैं।उन्होंने दावा कियाकि वादों कोपूरा करने केमामले में प्रदेशसरकार का पिछलाट्रैक रिकॉर्ड शानदाररहा है, सरकारदोबारा पांच सालके लिए बनीहै और धीरे-धीरे सभीवादे पूरे होंगे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page