google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

स्कूल जाने को घर से निकलीं दो बहनें लापता, सड़क किनारे पड़ी मिली ड्रेस-साइकिल


बाराबंकी, 3 अक्टूबर 2022 : स्कूल जाने कोघर से निकलींदो छात्राएं रास्तेसे संदिग्ध हालातमें लापता होगईं। दोनों छात्राएंचचेरी बहने हैं।जो ड्रेस वहपहनकर निकली थीं, वही ड्रेस रास्तेमें एक खेतकिनारे पड़ी मिलीहै। दोनों कीसाइकिल भी बरामदहुई है। एसपीअनुराग वत्स नेघटना स्थल काजायजा लिया औरछात्राओं की तलाशमें चार पुलिसटीमों को लगायाहै।

जैदपुर थाना केएक गांव कीचचेरी बहने कक्षाआठ और नौकी छात्राएं हैं।सोमवार सुबह दोनोंसाथ में अपनी-अपनी साइकिलसे स्कूल जानेके लिए करीबआठ बजे घरसे निकलीं थीं।इसके बाद घरसे करीब दोकिलोमीटर दूर सड़ककिनारे एक खेतके पास गड्ढेमें भरे पानीमें दोनों कीड्रेस और साइकिलबरामद हुई। साइकिलव ड्रेस कोदेख राहगीरों नेपुलिस व परिवारजनको जानकारी दी।

साइकिल मिली, ड्रेसमिली लेकिन नहींमिला बैग

एसपी, एएसपी डा. अखिलेश नारायण सिंह औरसीओ सुमित त्रिपाठीसहित जैदपुर पुलिसमौके पर पहुंची।घटना स्थल काजायजा लिया गया, लेकिन छात्राओं केबैग नहीं मिले।परिवारजन के बयानलिए गए औरदोनों घरों सेमोबाइल नंबर लेकरपुलिस कॉल डिटेलखंगाल रही है।छात्राएं किसी केसाथ गई हैंया फिर उनकाअपहरण हुआ है, पुलिस कुछ भीबता पाने मेंसमर्थ नहीं है।हालांकि, परिवारजन अनहोनी कीआशंका से ग्रसितहैं।

भाई कोभेजा था आगे

दोनों छात्राओं केसाथ उनका भाईभी अपनी साइकिलसे निकला था।दोनों बहनों नेसाइकिल में हवाभराने की बातकहकर उसे आगेभेज दिया था।इसके बाद वेलापता हो गईंथीं।

स्कूल भी पहुंचीपुलिस

घटना स्थलका जायजा लेनेऔर परिवारजन सेबात करने केबाद पुलिस छात्राओंके स्कूल भीपहुंची और जांचपड़ताल की। एसपीअनुराग वत्स नेबताया कि क्राइमब्रांच की स्वाट, सर्विलांस सहित स्थानीयपुलिस और सीओसदर व सीओक्राइम को लगायागया है। जल्दही छात्राओं कोतलाश लिया जाएगा।

1 view0 comments

コメント


bottom of page