google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

स्कूल जा रही छात्रा पर बरसाए झापड़, कहा-मेरी बात नहीं मानोगी तो जान से मार दूंगा


अयोध्या, 29 अक्टूबर 2022 : साइकिल से स्कूलजा रही छात्राको रास्ते मेंरोक कर एकयुवक ने उसकीपिटाई कर दी।इसका वीडियो भीतेजी से वायरलहो रहा है। 44 सेकेंड के इसवीडियो में युवकछात्रा को कईचांटे मारता हुआदेखा जा रहाहै। स्थानीय लोगोंने बीच बचावभी किया, लेकिनयुवक दबंगई दिखातेहुए मौके परही खड़ा रहा।आरोपी युवक नेउसे धमकाया भी।उसने कहा कितुम मेरा फोननहीं उठाती हो, नंबर ब्लैक लिस्टमें डाल दियाहै। मेरी बातनहीं मानी तोकहीं मुंह दिखानेलायक नहीं छोड़ूंगा।शादी भी नहींहोने दूंगा औरजान से मारदूंगा।

कुछ देरबाद वह वहांसे चला गया।प्रसारित वीडियो का संज्ञानलेकर पुलिस नेमुकदमा दर्ज करलिया है। इसमामले में एकनाबालिग सहित दोलोगों को हिरासतमें भी लेलिया गया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीणअतुल कुमार सोनकरव पुलिस क्षेत्राधिकारीमिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठीने घटनास्थल पहुंचकरछानबीन की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नेस्थानीय लोगों से मिलकरउनसे घटना केबारे में भीजानकारी हासिल की। पीड़ितछात्रा का भीबयान दर्ज कियागया है। कुमारगंजथाना क्षेत्र कीरहने वाली कक्षा 11 की छात्रा स्कूलजा रही थी।पिठला अमावाछीटन गांवके पास पिठलानिवासी सूरज सिंहने उसकी साइकिलरोककर उसे थप्पड़मारना शुरू करदिया।

युवक छात्राकी पिटाई कररहा था, लेकिनवहां उपस्थित लोगउसका विरोध करनेके बजाय इसकावीडियो बना रहेथे। वीडियो बनाकरकुछ लोगों नेइंटरनेट मीडिया पर भीवायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंपमच गया है।

युवक नेछात्रा के साथऐसा कृत्य क्योंकिया यह अभीतक स्पष्ट नहींहो सका है।थाना प्रभारी कुमारगंजविवेक सिंह नेबताया कि मुकदमादर्ज कर लियागया है। आरोपीको पकड़ने केलिए प्रयास जारीहै। जल्द हीउसे गिरफ्तारी करलिया जाएगा।

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0