पीलीभीत, 20 अक्टूबर 2022 : उत्तरप्रदेश भारत स्काउटऔर गाइड पीलीभीतद्वारा आयोजित मदन मोहनमालवीय ज्ञान परीक्षा कीमुख्य परीक्षा काआयोजन 20 अक्टूबर 2022 को ड्रमंडराजकीय इंटर कालेजमें हुआ। इससेपूर्व मदन मोहनमालवीय ज्ञान परीक्षा 2 अक्टूबर 2022 को जनपद मेंविभिन्न तहसील स्तर परपरीक्षा का आयोजनहुआ था । जिसपरीक्षा में सफल 100 प्रतिभागियों की मुख्यपरीक्षा का आयोजनआज 2022 को ड्रमंडराजकीय इंटर कालेजमें हुआ । जिसमें 100 प्रतिभागियों में से 91 छात्रों ने मुख्यपरीक्षा में प्रतिभागकिया। परीक्षा मेंजिला सचिव संतोषकुमार नेनिरीक्षण किया ।
परीक्षा जिला संगठनकमिश्नर (स्काउट) अभिषेक पांडेयव जिला संगठनकमिश्नर (गाइड) शालिनी पांडेयके दिशा निर्देशमें संपन हुई।परीक्षा प्रभारी आई टीसमन्वयक अभिषेक प्रजापति वप्रशिक्षक मनोज राना, सौम्या अविरल, तनुष्का शर्मा, चंद्रकली, शिखा राजपूत, सृष्टि पाठक, कश्फी, योगेशमौर्य, अमोघ पाठक, निर्भय गुप्ता आदि कासहयोग प्रदान हुआ।
रिपोर्टर- रमेश कुमार
Comments