लखनऊ, 30 अप्रैल 2023 : छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाजिया समूह के एक और संचालक सईद इशरत हुसैन जाफरी की तलाश में है। ईडी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था पर जाफरी बीमार होने की बात कहकर सामने आने से बच रहा है। ईडी को उसने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अब जांच एजेंसी सच जानने के लिए संबंधित अस्ताल से उसकी मेडिकल रिपोर्ट तलब करने की तैयारी में है।
ईडी को उसके विरुद्ध साक्ष्य मिले हैं। जिसके बाद उसकी भूमिका की जांच और तेज की गई है। छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी लखनऊ के हाजिया कालेज आफ फार्मेसी, हाजिया इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी/सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी के संचालक मंडल में शामिल इजहार हुसैन जाफरी व अली अब्बास जाफरी के अलावा रवि प्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार कर चुका है।
तीनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। ईडी ने फरवरी माह में लखनऊ समेत छह शहरों में स्थित शैक्षणिक व मेडिकल संस्थानों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच में सामने आया था कि घोटालेबाजों ने छात्रवृत्ति की रकम हड़पने के लिए फिनो पेमेंट बैंक में तीन हजार से अधिक खाते खुलवाए थे। इस खेल में बैंक के कई एजेंटों की बड़ी भूमिका थी। सूत्रों का कहना है कि कुछ जमीनों के दस्तावेजों को लेकर हुई पूछताछ में उनकी खरीद-फरोख्त में इशरत हुसैन की भूमिका सामने आई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों से फिनो बैंक के एजेंटों को लेकर भी पूछताछ की गई है। जल्द कुछ बैंक एजेंटों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं।
Comments