लखनऊ, 16 अगस्त 2023 : नीट यूजी-2023 के तहत MBBS व BDS पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो गई। सुबह तीन घंटे अभ्यर्थियों को वेबसाइट न खुलने के कारण रजिस्ट्रेशन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब एक बजे यह तकनीकी दिक्कत दूर हुई और फिर काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो पाई।
18 अगस्त तक अभ्यर्थी आनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। वेबसाइट https://upneet.gov.in के माध्यम से अभ्यर्थी 19 अगस्त तक पंजीकरण शुल्क, धरोहर राशि जमा कर सकेंगे और आनलाइन अभिलेखों का सत्यापन भी करा सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो सीधे दूसरे चरण में शामिल हो रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही दो हजार रुपये पंजीकरण शुल्क व धरोहर राशि जमा करनी होगी।
ऐसे अभ्यर्थी सरकारी मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की सीट के लिए 30 हजार और निजी मेडिकल कालेज की सीट के लिए दो लाख रुपये धरोहर राशि जमा करेंगे। बीडीएस की सीट के लिए एक लाख रुपये धरोहर राशि जमा करेंगे। 21 अगस्त से 24 अगस्त तक अभ्यर्थी अपनी मनपसंद सीटों का विकल्प भर सकेंगे। काउंसिलिंग के नोडल अधिकारी डा. बीडी सिंह ने बताया कि सीट आवंटन का परिणाम 26 अगस्त तक घोषित किया जाएगा।
28 अगस्त से वह आनलाइन सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और दो सितंबर तक कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे। एमबीबीएस कोर्स में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों, भूतपूर्व सैनिकों के पुत्र व पुत्री, बी ग्रेड के साथ सी सर्टिफिकेट प्राप्त एनसीसी कैडेट और महिला कोटे की कुल 64 सीटें खाली हैं।
वहीं अल्पसंख्यक कालेजों की 58 सीटें रिक्त हैं। पहले चरण की काउंसिलिंग में शामिल ऐसे अभ्यर्थी जो सीट छोड़ना चाहते हैं, उन्हें 19 अगस्त तक का समय दिया गया है। उसके बाद सीटों का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध होगा।
Comments