google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

शेरपुरिया ने CBI जांच खत्म कराने के नाम पर डालमिया से लिए थे 6 करोड़


लखनऊ, 6 मई 2023 : पुलिस कस्टडी रिमांड के तीसरे दिन एसटीएफ की पूछताछ में जालसाज संजय राय शेरपुरिया ने बताया कि उसने डालमिया से छह करोड़ रुपये जो लिए थे उनसे जमीन खरीदी थी और अपना आफिस बनवाया था। बची हुई रकम पत्नी और साले के खाते में ट्रांसफर की थी। यह रुपये शेरपुरिया ने 200 गांव में रोजगार के लिए लिये थे।

रुपये डालमिया ने दो बार में अपने ट्रस्ट के खाते से दिए थे। इसके पहले उसने एसटीएफ को बताया कि था कि डालमिया से छह करोड़ रुपये उसने केंद्रीय एजेंसी की जांच खत्म कराने के नाम पर लिए थे। डालमिया उसकी बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ फोटो देखकर प्रभावित हुआ था। शनिवार को एसटीएफ अन्य बिंदुओं पर पूछताछ करेगी। कई बार शेरपुरिया ने बातें घुमाने की कोशिश भी की थी।

एसटीएफ ने जब दुबई में खोले गए दफ्तर और वहां के भेजी गई खातों में रकम के बारे में पूछताछ की तो शेरपुरिया घबरा गया। उससे यह प्रश्न किया गया कि एक करोड़ रुपये किसे दिए गए थे। वह कौन व्यक्ति है। इस पर वह चुप्पी साध गया। टीम ने मोबाइल में मिले कई नंबरों के बारे में भी पूछताछ की। उससे एनजीओ और लखनऊ में किन-किन लोगों से संपर्क थे, इस बारे में भी पूछताछ हुई।

1 view0 comments

Comments


bottom of page