वाराणसी, 5 अक्टूबर 2022 : ज्ञानवापीमस्जिद मामले में अदालतएक अहम मामलेमें शुक्रवार कोअपना फैसला आगेके लिए टालतेहुए मुस्लिम पक्षको आपत्तिका समय दियाहै।दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद मामलेमें एडवोकेट कमिश्नर कीकार्यवाही के दौरानवजूखाने में मिलेशिवलिंग को लेकरहिंदू पक्ष पूजनअर्चन की मांगकरता रहा है।ऐसे में ज्ञानवापीमस्जिद में मिलेशिवलिंग को लेकरअदालत में पूर्वमें सुनवाई चलरही थी। जिसपरदोनों पक्षों कीओर से जिरहपूरी हो चुकीथी। जिला जजडॉ. अजय कृष्णविश्वेश की अदालतइस मामले मेंशुक्रवार को अदालतने मुस्लिम पक्षको 11 अक्टूबरको अपना पक्षरखने का मौकादिया है। वहींइस दौरान अदालतमें दोनों पक्षोंकी ओर सेकुल 64 लोगों को मौजूदरहने की अनुमतिदी थी।
अदालत ने दिया 11 अक्टूबर तकमौका
दरअसल ज्ञानवापी सर्वेके दौरान मिलेशिवलिंग की कार्बनडेटिंग की मांगहिंदू पक्ष कीओर से कीगई थी। इसपर अइदालत सेफैसला टल गयाहै। अब 11 अक्टूबरको इस मामलेमें फिर सुनवाईहोगी। इस परजिला कोर्ट केजज ने कहाकि कई लोगोंकी आपत्ति इसमामले में अदालतको प्राप्तहुई है। इसमामले में आगेभी सुनवाई जारीरहेगी। ज्ञानवापी मामले मेंपांच महिलाओ कीओर से वादपर सुनवाई करतेहुए जिला जजने कार्बन डेटिंगको लेकर वादीपक्ष से स्पष्टीकरणमांगा वहीं इसमामले में जवाबदर्शन करने केलिए अंजुमन इंतजामियामसाजिद कमेटी ने वक्तमांगा है , लिहाजाअगली सुनवाई 11 अक्टूबरको होगी।
अदालत में सुरक्षाकड़ी की गई
वजूखाने में मिलेशिवलिंग की कार्बनडेटिंग को लेकरसुनवाई के दौरानदोनों पक्षों केवकील कोर्ट रूममें मौजूद रहेतो कोर्ट परिसरके बाहर सुरक्षादोपहर बाद कड़ीकर दी गई।वहीं अदालत मेंसुबह से हीइस मामले कोलेकर हिंदू औरमुस्लिम पक्ष केबीच गहमागहमी कामाहौल बना रहा।सुबह अदालत खुलनेके साथ हीसभी पक्षों नेअपने वकीलों केसाथ बैठक करअदालत के संभावितफैसले को लेकर मंथनभी किया। वहींदोपहर दो बजेमामले में फैसलाआने की संभावनाके बीच परिसरमें सुरक्षा भीकाफी कड़ी करदी गई।
दोनों पक्षों कीओर से जिरहपूरी
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेके दौरान मिलेशिवलिंग को लेकरजहां अदालत मेंमुस्लिम पक्ष नेइसे फव्वाराहोने की जानकारीदी थी तोवहीं दूसरी ओरहिंदू पक्ष नेइसे शिवलिंग बतातेहुए ज्ञानवापी मस्जिदपरिक्षेत्र में शिवलिंगको आदि विश्वेश्वरमहादेव बताते हुए पूजनअर्चन करने कीमांग की थी।इस प्रकरण कोलेकर हिंदू पक्षकी ओर सेप्राप्त शिवलिंगके कार्बन डेटिंगकी मांग कीगई थी। कार्बनडेटिंग की मांगको लेकर हिंदूपक्ष में भीआपसी सहमति नहींहोने के बादभी प्राप्तशिवलिंग की आयुमापने और उसकेपूजन की मांगको लेकर अदालतमें दोनों पक्षोंकी ओर सेजिरह पूरी होचुकी थी।
अदालत के फैसलेका इंतजार
शुक्रवार को अदालतज्ञानवापी मस्जिद के वजूखानेमें प्राप्तशिवलिंग को लेकरकोई फैसला सुनासकती है। इसबाबत अदालत मेंफैसले को लेकरसुबह से हीगहमागहमी का माहौलबना हुआ है।वहीं फैसले कीउम्मीद मेंसुरक्षा बलों कीभी तैनाती अदालतपरिसर और आसपासकी गई है।अदालत से ज्ञानवापीपरिसर में मिलेशिवलिंग की कार्बनडेटिंग को लेकरफैसला आने कीउम्मीद मेंहिंदू पक्ष कीओर से भीइस प्रकरण कोलेकर अपने वकीलोंके साथ बैठककर सुबह परिसरमें मंथन कियागया।
Comments