google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच की मांग खारिज करने के खिलाफ अपील करेगा हिंदू पक्ष


वाराणसी, 14 अक्टूबर 2022 : बहुप्रतीक्षितवाराणसी के ज्ञानवापीमस्जिद प्रांगण से मिलेविशाल शिवलिंग कोलेकर कोर्ट नेशुक्रवार को अपनाफैसला सुना दियाहै। कोर्ट केशिवलिंग की कार्बनडेटिंग तथा वैज्ञानिकजांच कराने कीमांग की खारिजकरने के फैसलेके खिलाफ अबहिंदू पक्ष सुप्रीमकोर्ट में अपीलकरेगा।

वाराणसी के ज्ञानवापीमस्जिद प्रांगण में मिलेविशाल शिवलिंग कोलेकर हिंदू पक्षने हुंकार भरदी है किजंग जारी रहेगी।हिंदू पक्ष कोयकीन था किकोर्ट शिवलिंग कीकार्बन डेटिंग के साथही वैज्ञानिक जांचकराने का निर्देशदे देगा, लेकिनऐसा नहीं हुआ।

वाराणसी कोर्ट केकार्बन डेटिंग और शिवलिंगकी वैज्ञानिक जांचकी याचिका खारिजकरने पर हिंदूपक्ष के वकीलविष्णु शंकर जैनने कहा किहम इस आदेशके खिलाफ सुप्रीमकोर्ट जाएंगे। कोर्टने यह कहाहै कि सुप्रीमकोर्ट ने उसजगह को सीलकर रखा हैइसलिए हम इसमेंकोई भी ऑर्डरपास नहीं करसकते। इसी कारणहमारी कार्बन डेटिंगकी मांग कोकोर्ट ने खारिजकर दिया है।

हिंदू पक्ष केवकील मदन मोहनयादव ने कहाकि वाराणसी कोर्टने कोर्ट नेकहा है किशिवलिंग के साथकोई छेड़छाड़ नाहो, अभी इसकीआवश्यकता नहीं है।हम उच्च न्यायालयमें भी अपनीबात रखेंगे क्योंकिविज्ञान की कसौटीपर जीवन जियाजा सकता है।

वाराणसी में शुक्रवारको ज्ञानवापी मस्जिदमामले में वाराणसीकोर्ट ने मस्जिदपरिसर में कार्बनडेटिंग और शिवलिंगकी वैज्ञानिक जांचकी मांग वालीहिंदू पक्ष कीमांग को खारिजकर दिया है।ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्टने शिवलिंग कीकार्बन डेटिंग या वैज्ञानिकपरीक्षण से इन्कारकर दिया है।

दिल्ली की राखीसिंह व वाराणसीकी चार महिलाओंकी ओर सेजिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेशकी कोर्ट मेंमां शृंगार गौरीके नियमित दर्शन-पूजन समेतअन्य मांगों कोलेकर दाखिल मुकदमेकी सुनवाई शुक्रवारको हुई। इसमेंज्ञानवापी परिसर में मिलेशिवलिंग के आयुनिर्धारण के लिएकी जा रहीकार्बन डेटिंग या पुरातत्वविदोंकी टीम केइसकी और आसपासके स्थान कीजांच की मांगको कोर्ट नेखारिज कर दिया।

अदालतकातर्कहैकिकार्बनडेटिंगसेशिवलिंगकोनुकसानपहुंचसकताहैऔरयहजनआस्थाकाविषयहै।अदालतनेदोदिनपहलेमंदिरवमस्जिदपक्षकीदलीलेंसुननेकेबादफैसलासुरक्षितरखतेहुएअगलीसुनवाईकेलिए 14 अक्टूबरकीतिथिनियतकीथी।

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page