google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

स्मृति इरानी से अधिवक्ता बोले- दीदी सपा विधायक के दबाव में काम करते हैं अमेठी डीएम


अमेठी, 25 दिसंबर 2022 : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की जयंतीपर अपने संसदीयक्षेत्र पहुंची केंद्रीय मंत्रीस्मृति इरानी के सामनेअधिवक्ताओं ने अपनीपीड़ा व्यक्त करतेहुए कहाकि दीदी, सपा विधायक केदबाव में कामकरते हैं अमेठीडीएम। एक तरफाकार्रवाई का आरोपलगाते हुए जिलाधिकारीको तत्काल हटानेकी मांग की।निर्माणाधीन सांसद आवास परपीएम के मनकी बात सुनकरपहाड़पुर के निकलरही स्मृति कोअधिवक्ता उमाशंकर मिश्रा कीअगुवाई अधिवक्ताओं ने रोकलिया।

अमेठी डीएम सपाविधायक के साथकरते है काम

जिलाधिकारी राकेश कुमारमिश्र व गौरीगंजके सपा विधायकराकेश प्रताप सिंहपर सांठगांठ काआरोप लगाते हुएकहाकि विधायक नेतालाब की भूमिपर कब्जाकर 36 कमरेंबना लिए हैं। इसकी शिकायतके बाद सेलगातार अधिवक्ताओं पर दबावबनाया जा रहाहै। अधिवक्ताओं परमुकदमा दर्जा कराया गयाहै। डीएम साहबको हटा दीजिएनहीं तो वकीलोंकी हत्या होसकती है। केंद्रीय मंत्री नेअधिवक्ताओं की समस्यासुनने के बादकहाकि आप सबकलेक्ट्रेट आएं। डीएमसे बात करतीहूं। आप सबभी अपनी बातरखें।

इससे पहलेस्मृति ने भाजपाकार्यालय में अटलजयंती पर आयोजितकार्यक्रम में शामिलहुई और उन्हेंश्रद्धासुमन अर्पित किया। कलेक्ट्रेटमें सुशासन दिवसपर आयोजित कार्यक्रममें कई विकासपरियोजनाओं का लोकापर्पणव शिलांयास किया।

स्मृति ने चरणस्पर्शकर बुजुर्ग रामअभिलाष को दियासम्मान, आंखों से निकलेआंसू

पहाड़पुर में वरिष्ठपत्रकार डा. बृजेशकुमार उपाध्याय केघर पहुंच उनकेपिता व जनसंघके वरिष्ठ कार्यकर्ताराम अभिलाष उपाध्यायसे मुलाकात कीऔर उनका चरणछूकर आशीर्वाद लिया।स्मृति के सम्मानसे बुजुर्ग रामअभिलाष की आखोंसे आंसू निकलपड़े और वहरो-रोकर पुरानीबातों को बतायातो वह मौजूदहर किसी कीआंख नम होगई। स्मृति नेकहाकि आज अटलजी की जयंतीहै। आप सबकीमेहनत व तपस्यासे ही आजहम सब यहांहैं। स्मृति नेउन्हें अंगवस्त्र भेंट करसम्मानित भी किया।


1 view0 comments

Comments


bottom of page
google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0