लखनऊ, 11 जुलाई 2022 : समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट पर हुआ। साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था और उनकी पार्थिव देह को देर रात करीब डेढ़ बजे लखनऊ लाया गया। मुलायम सिंह यादव के आवास देर रात से ही अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के आवास पर जाकर उनकी साधना गुप्ता की पार्थिव देह का अंतिम दर्शन किया। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात करके उनको सांत्वना दी। सीएम योगी आदित्यनाथ शोक संवेदना व्यक्त करने मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने भी मुलायम सिंह के आवास पहुंचकर साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। दिनेश शर्मा ने कहा कि साधना गुप्ता गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहती थीं और उनका जाना अपूर्णीय क्षति है।
Comments