google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज और दुद्धी, चंदौली में चकिया विधानसभा में मतदान समाप्त


वाराणसी, 7 मार्च 2022 : सोनभद्र जिले में राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा के अलावा चंदौली की चकिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सोमवार को शाम चार बजे समाप्‍त हो गई। तय समय के दो घंटे पूर्व मतदान समाप्त होने के बाद बूथों पर मतदान कर्मियों ने भी बस्‍ता समेट लिया और वापसी की राह पकड़ने लगे। पूर्वांचलम में इन तीन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान की प्रक्रिया संचालित होनी थी। वहीं इसके अलावा सोनभद्र में घोरावल और ओबरा विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पूर्व की तरह मतदान जारी रहा। राबर्ट्सगंज और दुद्धी में दो घंटे पहले मतदान समाप्त करने के पीछे मूल कारण यहां के कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होना हैं। एहतियात के तौर पर चुनाव आयोग के निर्देश पर दो घंटे पूर्व मतदान को समाप्त कर दिया गया।

सोनभद्रके राबर्ट्सगंज (401) परतीन बजे तक 52.15 प्रतिशत, दुद्धी (403) में तीनबजे तक 56.79 प्रतिशतमतदान हो चुकाथा। वहीं चकियासु. (383) में 57.6 फीसद मतदानतीन बजे तकहो चुका था।इस लिहाज सेइन तीनों हीसीटों पर शामचार बजे तक 55 से 60 फीसद तकमतदान हो जानेकी उम्‍मीदहै।

सोनभद्रमें राबर्ट्सगंज औरदुद्धी विधानसभा में नौघंटे तक मतदानहोना है। वहींघोरावल और ओबराविधानसभा क्षेत्र में 11 घंटेतक मतदान प्रक्रियाचलेगी। अधिकारियों के अनुसारयह कदम नक्सलप्रभावित क्षेत्र होने केकारण उठाया गयाहै। आम मतदाताओंसे अपील कियागया था किसमय को ध्यानमें रखते हुएसंबंधित विधानसभा के मतदाताअपने-अपने पोलिंगबूथ पर समयपर पहुंच करमतदान करें, ताकिमतदान प्रतिशत भीअधिक हो सके।पुलिस टीम कोभी राबर्ट्सगंज केसाथ दुद्धी विधानसभामें तय समयपर मतदान प्रक्रियाको पूरा कराकरस्ट्रांग रूम परईवीएम जमा करानेका निर्देश दियागया था।

10 views0 comments

Comentários


bottom of page