google.com, pub-3470501544538190, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page
chandrapratapsingh

सपा प्रत्याशी योगेश वर्मा दूरबीन से कर रहे ईवीएम की निगरानी


लखनऊ, 8 मार्च 2022 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 केचुनाव के बादअब दस मार्चको मतगणना है।मतगणना को लेकरसमाजवादी पार्टी तथा उसकेप्रत्याशी बेहद गंभीरहैं। मेरठ केहस्तिनापुर से समाजवादीपार्टी के प्रत्याशीजहां ईवीएम परनिगरानी रखने केलिए दूरबीन लेकरटहल रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टीने राज्य निर्वाचनआयोग को पत्रलिखकर मतगणना स्थलपर जैमर लगवानेकी मांग कीहै। सपा कोईवीएम के हैकहोने का खतराहै।

प्रदेशके मेरठ केहस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र सेसमाजवादी पार्टी के प्रत्याशीयोगेश वर्मा नेमतगणना को लेकरअपनी जोरदार तैयारीकर रखी है।वह ईवीएम परनजर रखने केलिए अपने पासदूरबीन रखें हैं।गाड़ी से घूमतेसमय पर योगेशवर्मा इस दूरबीनसे ईवीएम परनजर रखने कादावा कर रहेहैं। उन्होंने कहाकि यहां ईवीएमरखी गई है।इसको लेकर हमबेहद सजग हैं।हम दूरबीन सेदेख रहे हैंकि यहां किसीभी तरह कीगतिविधि तो नहींहो रही। अपनीइस दूरबीन सेहम तो छतऔर आसपास केपूरे इलाके परहम पैनी निगाहरख रहे हैं।

उधरसमाजवादी पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष नरेश उत्तमपटेल ने निर्वाचनआयोग को पत्रलिखकर ईवीएम कीहैकिंग रोकने के लिएजैमर लगाने कीमांग की है।प्रदेश के चुनावकी रूपरेखा एग्जिटपोल ने कुछहद तय करदी है। इसकेबाद समाजवादी पार्टीने चुनाव आयोगसे ईवीएम सुरक्षाको शिकायत कीहै। समाजवादी पार्टीने चुनाव आयोगसे शिकायत कीऔर पत्र लिखा।समाजवादी पार्टी ने आयोगको शिकायती पत्रभेजकर मतगणना स्थलपर जैमर लगानेकी मांग कीहै। समाजवादी पार्टीका कहना हैकि समस्त जनपदोंमें मोबाइल जैमरलगाए जाएं, जिससेमोबाइल का दुरुपयोगतथा ईवीएम कीहैकिंग रोकी जासके।

25 views0 comments

コメント


bottom of page