लखनऊ, 5 अक्टूबर 2022 : समाजवादी पार्टी ने मंगलवारको अपना 30वांस्थापना दिवस समारोहसंरक्षक मुलायम सिंह यादवके गंभीर रूपसे बीमार होनेके कारण नहींमनाया। पार्टी नेताओं वकार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मुलायमके शीघ्र स्वस्थहोने की कामनाके लिए प्रार्थनाकी। सपा अध्यक्षअखिलेश यादव भीपिछले तीन दिनसे पिता केसाथ मेदांता अस्पतालमें हैं, इसलिएमंगलवार को पार्टीमुख्यालय में भीसन्नाटा पसरा रहा।
नहीं मनायागया समारोह
मुलायम सिंह यादवने चार अक्टूबर, 1992 को समाजवादी पार्टी कागठन किया था।उन्होंने लखनऊ केबेगम हजरत महलपार्क में पहलासम्मेलन किया था।पार्टी के संस्थापकमुलायम सिंह यादवबीते कई दिनसे बेहद गंभीरहालत में बीमारहोने के कारणगुरुग्राम के मेदांताअस्पताल में भर्तीहैं। इस कारणपार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओंने मंगलवार कोस्थापना दिवस समारोहनहीं मनाया। इसकीबजाय नेताओं वकार्यकर्ताओं ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारों व चर्चमें मुलायम कीलंबी उम्र केलिए प्रार्थना की।वहीं, पार्टी केबड़े नेता लगातारमेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायमसिंह के स्वास्थ्यका हाल लेरहे हैं।
धूमधाम से मनानेकी थी तैयारी
समाजवादी पार्टी नेअपने तीन दशककी यात्रा मेंप्रदेश में कईबार सरकार बनाईऔर उसे हारका भी सामनाकरना पड़ा। पार्टीने पहले स्थापनादिवस समारोह धूमधामसे मनाने कानिर्णय लिया था, लेकिन संरक्षक केबीमार होने केकारण सब स्थगितकर दिया गया।समाजवादी पार्टी ने अपनेट्विटर हैंडिल से मंगलवारको नेताजी (मुलायमसिंह यादव) केशीघ्र स्वस्थ औरदीर्घायु होने कीकामना की है।सपा ने महानवमीके मौके परसभी को बधाईव शुभकामनाएं देतेहुए कहा किमाता रानी सेप्रार्थना है नेताजीजल्द स्वस्थ हों।
खम्मन पीर दरगाहपर मांगी दुआएं
मेदांता अस्पताल कीक्रिटिकल केयर यूनिटमें भर्ती सपासंरक्षक मुलायम सिंह यादवके स्वास्थ्य केलिए प्रार्थना औरदुआओं का दौरजारी रही। पार्टीकार्यकर्ताओं ने मंगलवारको हनुमान मंदिरपर यज्ञ काअनुष्ठान किया तोखम्मन पीर दरगाहपर जाकर दुआएंभी मांगी। लखनऊके कई कार्यकर्ताओंने गुरुग्राम वआसपास के शहरोंमें डेरा डालाहै। मंगलवार कोमुलायम सिंह यादवकी दीर्घायु कीकामना करने केलिए सपा केनिवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुशीलदीक्षित सहित कईकार्यकर्ताओं ने हजरतगंजस्थित दक्षिणेश्वर हनुमानमंदिर में हवनका अनुष्ठान किया।साथ ही पूजाअर्चना भी की।
Comments