लखनऊ, 12 नवंबर 2022 : समाजवादी पार्टी के प्रवक्ताअनुराग भदौरिया ने शुक्रवारदोपहर करीब तीनबजे एक न्यूजचैनल पर डिबेटके दौरान सीएमयोगी पर अभद्रटिप्पणी की। आरोपहै कि अनुरागभदौरिया ने सीएमयोगी के अलावाब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथके बारे मेंभी कुछ अमर्यादितबाते कहीं। इससेतमाम लोग आक्रोशितहैं।
हजरतगंज कोतवाली मेंदी तहरीर
सपा प्रवक्ताके खिलाफ कार्रवाईकी मांग कोलेकर भाजपा प्रदेशप्रवक्ता हीरो बाजपेईहजरतगंज कोतवाली में तहरीरदी है। भाजपाप्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेईने तहरीर मेंलिखा कि सपाप्रवक्ता ने ब्रह्मलीनमहंत अवैद्यनाथ काभी नाम भीशरारत पूर्ण तरीकेसे जानबूझकर गलतउच्चारण करते हुएलिया।
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप
भाजपा प्रवक्ता नेकहा कि गोरक्षपीठकरोड़ों हिंदुओं की आस्थाऔर श्रद्धा कामहत्वपूर्ण केंद्र है। सपाप्रवक्ता ने मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ औरउनके गुरू ब्रह्मलीनमहंत अवैद्यनाथ परअनुचित टिप्पणी करके धार्मिकसौहार्द बिगाड़ने का कामकिया है। भाजपाप्रवक्ता और उनकेसाथ थाने पहुंचेभाजपा कार्यकर्ताओं औरअन्य लोगों नेसपा प्रवक्ता अनुरागभदौरिया के खिलाफतत्काल मुकदमा दर्ज करकार्रवाई की मांगकी है।
टीवी चैनलमें डिबेटके दौरान कहेअपशब्द
उन्होंने बताया किअनुराग भदौरिया इंदिरानगर-एब्लाक के रहनेवाले हैं। अतिरिक्तनिरीक्षक हजरतगंज विनोद पांडेयने बताया कितहरीर के औरटीवी चैनल मेंडिबेट के दौरानसपा प्रवक्ता द्वाराकहे गए कथनकी सीडी लेकरमामले की जांचकी जा रहीहै। जो भीतथ्य सामने आएंगेउसके आधार परकार्रवाई की जाएगी।
Comments