लखनऊ, 23 सितंबर 2023 : अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने व विस्तार में जुटी हुई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को संबद्ध संगठन समाजवादी शिक्षक सभा, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी व समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ में जिला व महानगर अध्यक्ष घोषित कर दिए गए।
समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने 20 जिला व महानगर अध्यक्ष एवं महासचिव घोषित कर दिए। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोलंकी ने प्रदेश कार्यकारिणी में पांच सचिव और तीन कार्यकारिणी सदस्य सहित 10 जिला व महानगर अध्यक्ष घोषित कर दिए। नवनियुक्त पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने के लिए जुटने का निर्देश दिया है।
コメント