लखनऊ, 21 जून 2023 : मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी रही। रुक-रुक कर विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम भी खुशनुमा रहा राजधानी समेत कानपुर, गोंडा, बस्ती, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, फतेहपुर, महोबा, झांसी, शाहजहांपुर, लखीमपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छिटपुट बारिश लगातार जारी है।
मौसम विभाग के राज्यस्तरीय पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर के 50 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बरसात के आसार जताए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाओं और आंधी के लिए चेतावनी भी जारी की गई है।
राजधानी में हजरतगंज, निशातगंज, चौक, अलीगंज, नरही, गोमती नगर समेत कई हिस्सों में देर रात से ही बारिश शुरू हुई। इसके चलते रात में भी मौसम ठंडा रहा। वही सुबह से छिटपुट बारिश के साथ बीच-बीच में मौसम खुला और हवा से बादलों की आवाजाही बढ़ी। बीच में खिली धूप से भी गर्मी का अधिक असर देखने को नहीं मिला।
आंचलिक मौसम केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी हफ्ते में लगातार बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से चलने वाली मानसूनी हवाएं बिहार में मानसून की दस्तक देने की ओर अग्रसर हैं। अगले 24 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद मानसूनी वर्षा से प्रदेशभर को गर्मी से राहत मिलेगी।
Comments