टोंटी चोर के इत्र वाले मित्र ने दबा रखे थे अरबों रुपये-अनुराग ठाकुर

प्रतापगढ़, 25 फरवरी 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान के लिए प्रचार के आखिरी दिन प्रतापगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार दोगुना विकास कर रही है। प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार आ रही है। अब दो करोड़ लैपटाप दिए जाएंगे। बुजुर्ग महिलाओं को बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी। होली-दीपावली पर फ्री में गैस सिलिंडर फ्री में दिया जाए।
...टोंटी चोर क्या देगा रोटी
विश्वनाथगंज के भाजपा-अपना दल उम्मीदवार जीत लाल पटेल के समर्थन में लीलापुर में शुक्रवार को सभा में अनुराग ने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर भी निशाना साधा। कहा कि टोंटी चोर क्या देगा रोटी। उनके इत्र वाले मित्र के घर दीवारों में अरबों रुपये का काला धन मिलना सपा के काले चरित्र को बताता है।
अनुप्रिया बोलीं- सपा गठबंधन की दुकान में ताला लगना तय
इस मौके पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा-अपना दल गठबंधन की सरकार में देश-प्रदेश में लोगों का विकास हो रहा है। प्रतापगढ़ को उपजाऊ भूमि बताते हुए कहा कि सपा गठबंधन के दुकान में ताला लगना तय है। उन्होंने विधायक डा. आर के वर्मा को बिना नाम लिए नमक हराम कहा। एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार विश्वनाथगंज के प्रत्याशी मेरे भाई जीत लाल को 27 फरवरी के दिन कप प्लेट की बटन दबाकर लखनऊ भेजें।